Sunny Deol इन दिनों Rajkumar Santoshi की फिल्म Lahore 1947 में जुटे हैं. इसे Aamir Khan प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये पहली बार है जब तीनों एक साथ किसी फिल्म पर काम कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि क्लाइमैक्स में भारत-पाकिस्तान बंटवारे को दिखाया जाएगा. ये अभी तक का सबसे लंबा ट्रेन सीक्वेंस बताया जा रहा है.
सनी देओल की 'लाहौर 1947' के क्लाइमैक्स पर बहुत बड़ा अपडेट आया है!
Sunny Deol की Lahore 1947 के क्लाइमैक्स में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया जाएगा. मगर यहां एक ट्विस्ट है...
.webp?width=360)
फिल्म के क्लामैक्स को लेकर ई-टाइम्स ने रिपोर्ट छापी है. जिसमें बताया गया है,
" ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग जल्द ही खत्म होगी. फिलहाल फिल्म के सबसे महत्वकांक्षी ट्रेन सीक्वेंस को शूट किया जा रहा है. जो बंटवारे के समय का है. इसमें मेकर्स कुछ नया दिखाने की कोशिश कर रहें हैं. कुछ ऐसा जैसा पहले के फिल्माए गए ट्रेन सीक्वेंसेस में कभी नहीं देखा गया हो. फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों के लिए विज़ुअल ट्रीट होगा. ये फिल्म का हाईलाइट भी है. इस सीन में बंटवारे के वक्त के भावनाएं झलकेंगी. फिल्म का ये सीक्वेंस कई हफ्तों तक बड़े कास्ट और क्रू के साथ शूट किया जा रहा है. मेकर्स सीन से दर्शकों को नया एक्सपीरियंस देना चाहते हैं."
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि सनी की फिल्म में पार्टीशन और ट्रेन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. उनकी ‘गदर’ में भी ऐसे सीन देखने को मिल चुका है. देखना ये है कि दर्शकों को कुछ नया देने वाली बात पर 'लाहौर 1947' के मेकर्स कितना खरे उतरते हैं.
‘लाहौर 1947’ में भले ही सनी देओल और आमिर खान साथ आए हैं. मगर इनकी फिल्मों की टक्कर का इतिहास रहा है. तीन बार आमिर और सनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर चुकी हैं. इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी. जब आमिर खान की 'दिल' और सनी की 'घायल' रिलीज़ हुई थी. इसके बाद 1996 में 'राजा हिन्दुस्तानी' और 'घातक' का क्लैश हुआ. इन दोनों फिल्मों के बाद साल 2001 में सबसे बड़ा क्लैश हुआ था. जब आमिर खान की फिल्म 'लगान' के सामने सनी देओल की फिल्म 'गदर' उतरी थी. गनीमत ये रही कि तीनों ही बार, दोनों में से किसी फिल्म को ज़्याद नुकसान नहीं हुआ.
ख़ैर, इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति ज़िंटा, शबाना आज़मी, करण शर्मा, अली फज़ल और अभिमन्यु सिंह भी होंगे. इसी फिल्म से प्रीति बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. हालांकि पिछली बार 2018 में रिलीज़ हुई सनी देओल की ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नज़र आई थीं. खबरें हैं कि फिल्म आमिर खान का कैमियो भी होगा. फिल्म की रिलीज़ डेट 26 जनवरी 2025 बताई जा रही है.
वीडियो: सनी देओल की लाहौर 1947 को आमिर खान सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे, उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे