The Lallantop

ऑपरेशन खुकरी पर बनी फिल्म में रणदीप हुडा, इन मेजर जनरल का रोल करेंगे

साल 2000 में इंडिया, घाना, ब्रिटेन और नाइजीरिया ने मिलकर साउथ अफ्रीका के सियरा लियोन में ये ऑपरेशन लॉन्च किया था.

post-main-image
रणदीप फिल्म में मेजर जनरल राज पाल पूनिया का किरदार निभाएंगे.

Mission Impossible के कलेक्शन में मंडे को बड़ी गिरावट, Hrithik Roshan- Jr NTR की War 2 का टीज़र आया, Akshay Kumar ने Paresh Rawal पर केस कर दिया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'टॉय स्टोरी 5' से जुड़े कोनन ओ ब्रायन

डिज़्नी की एनिमेशन फिल्म 'टॉय स्टोरी' के पांचवें पार्ट में एक नया किरदार जुड़ेगा. जिसका नाम है स्मार्टी पैंट्स. इस किरदार के लिए कोनन ओ ब्रायन अपनी आवाज़ देंगे. फिल्म को एंड्रयू स्टैंटन और मैकिना हैरिस मिल कर डायरेक्ट कर रहे हैं.

2. MI के कलेक्शन में मंडे को बड़ी गिरावट

टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. पहले और दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म की कमाई में ड्रॉप आया है. पहले दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तीसरे दिन यानी पहले मंडे को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 5.2 करोड़ रुपये कमाए. जिससे फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 38.70 करोड़ल रुपए पहुंच गया.  

3. 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़ पर बोले डायरेक्टर

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अहमद खान ने 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़ डेट पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि फिल्म 2025 या 26 में रिलीज़ होगी? तो उन्होंने कहा, "मैं फिल्म पूरी कर के दे दूंगा. फिर ये अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और फिरोज़ भाई डिसाइड करेंगे कि इसे कब रिलीज़ करना है." आगे उन्होंने कहा, "लेकिन इतना तय है कि हम आधी-पकी हुई फिल्म नहीं रिलीज़ करेंगे."

4. ऑपरेशन खुकरी पर बनी फिल्म में रणदीप हुडा

रणदीप हुडा की अगली फिल्म एक मिलिट्री वॉर ड्रामा होगी. ये इंडियन आर्मी के सबसे कॉम्प्लेक्स इंटरनेशनल ऑपरेशन 'ऑपरेशन खुकरी' पर बेस्ड होगी. साल 2000 में  इंडिया, घाना, ब्रिटेन और नाइजीरिया ने मिलकर साउथ अफ्रीका के सियरा लियोन में ये ऑपरेशन लॉन्च किया था और 233 भारतीय सैनिकों को बचाया था. रणदीप फिल्म में मेजर जनरल राज पाल पूनिया का किरदार निभाएंगे.

5. ऋतिक- Jr NTR की 'वॉर 2' का टीज़र आया

ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार की 'वॉर 2' का टीज़र आ गया है. ये टीज़र 1 मिनट 34 सेकेंड लंबा है. टीज़र की शुरुआत Jr NTR की आवाज़ से होती है. वो कबीर को ललकार रहा है.  टीज़र में ऋतिक और NTR के फाइट सीन भी दिखाए गए हैं. 'वॉर 2' YRF स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

6. अक्षय कुमार ने परेश रावल पर केस कर दिया!

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' से अलग हो गए हैं. पहले लोग कयास लगा रहे थे कि शायद मेकर्स के बीच फिल्म को लेकर कोई क्रिएटिव मतभेद है. मगर फिर परेश ने खुद ही जानकारी दी कि उनके इस फैसले के पीछे कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है. अब खबर आ रही है कि परेश के 'अनप्रोफेशनल एटिट्यूड' को देखते हुए उन पर 25 करोड़ रुपये का केस कर दिया गया है. ये लीगल नोटिस अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने भेजा है.

वीडियो: सनी देओल की जाट के जिस सीन पर हंगामा हुआ, मेकर्स ने क्या बताया?