पिछले दिनों Mani Ratnam और Kamal Haasan की फिल्म Thug Life का ट्रेलर आया. ट्रेलर को तो अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मगर किसी न किसी कारण से ये सुर्खियों में भी बना हुआ है. कभी 38 साल बाद साथ करने को लेकर, तो कभी फिल्म के धुआंदार एक्शन सीन्स के चलते. मगर इस बार खेल अलग है. फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से कमल हासन को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रेलर में कमल हासन का एक किसिंग सीन है. इसमें वो अपनी Abhirami को चूमते नज़र आ रहे हैं. जो कमल से तकरीबन 30 साल छोटी है. ऑडियंस को ये सीन खल रहा है. जिसकी वजह से मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. वो कमल हासन और अभिरामी के इस किसिंग सीन को फिल्म से हटाएंगे.
'ठग लाइफ' ट्रेलर में 30 साल छोटी हीरोइन को किस करने पर कमल हासन पर भड़के दर्शक, हटाना पड़ेगा
ठग लाइफ के ट्रेलर की तारीफ और आलोचना दोनों हो रही. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. कमल हासन की बुरी ट्रोलिंग हो रही है. मेकर्स हटाएंगे ये सीन.

‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज़ किया गया. तारीफ़ भी हो रही है. मगर ट्रेलर लॉन्च के बाद से मेकर्स को कड़वे रिएक्शन मिल रहे हैं. दरअसल फिल्म की फीमेल लीड अभिरामी, कमल हासन से 30 साल छोटी हैं. और ट्रेलर में कमल हासन उनके साथ इंटिमेट सीन में नज़र आ रहे हैं. इसी से लोग नाखुश हैं. इसलिए बताया जा रहा है कि मणि रत्नम ये सीन फिल्म से हटाने वाले हैं. किसिंग सीन के अलावा ट्रेलर में त्रिषा कृष्णन के साथ भी कमल का एक इंटिमेट सीन है. इसमें कमल का संवाद दर्शकों के गले नहीं उतर रहा. इस सीन में कमल और तृषा के किरदार बेहद करीब बैठे हैं. और कमल, त्रिषा से कहते हैं - मैडम, आई एम योर ओनली एडम. सोशल मीडिया पर लोग इस सीन को शेयर करते हुए तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. क्योंकि तृषा और कमल की उम्र में भी बड़ा फासला है.
फिल्म में अभिरामी कमल हासन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इतने बड़े ऐज गैप पर पेयरिंग और फिर इंटिमेसी लोगों को हज़म नहीं हुई. लोगों का कहना है कि उम्र के इतने बड़े फर्क वाले एक्टर्स के बीच अंतरंग सीन्स को नॉर्मलाइज़ नहीं किया जानी चाहिए. जबकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये काल्पनिक पात्र हैं. इसमें असहज होने जैसा कुछ नहीं है. एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा -
“यही तो हमारी समस्या है. पूरे ट्रेलर में से हमारा ध्यान किस और इंटिमेट सीन पर ही गया. बहुत आम है ये. इन बातों को इतनी तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए.”
इस पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट लिखा -
“इस उम्र में अपने से आधी उम्र की हीरोइंस के साथ ऐसे सीन देना आम बात नहीं है.”

एक और यूज़र ने लिखा -
“2025 में भी कमल हासन और मणि रत्नम के ट्रेलर में आपका ध्यान इस बात पर गया. बस इतना ही है दिमाग में? कोई नहीं बदल सकता आपको.”

25 साल पहले आई कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उसमें कमल ने रानी मुखर्जी के साथ किसिंग सीन किया था. वो कमल हासन से 23 साल छोटी हैं. ख़बरों में आया था कि रानी ने कमल हासन से पूछा था कि क्या ये ज़रूरी है. उन्होंने कहा हां. और सबकी सहमति से ये सीन शूट हुआ.
बहरहाल, ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में STR, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, जोजू जॉर्ज भी नज़र आ रहे हैं. ये 2025 की बड़ी फिल्म तो है ही, साथ ही ये दो लेजेंडरी फिल्ममेकर्स का रीयूनियन भी है. इससे पहले इन दोनों दिग्गजों ने 1987 में आई फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था. 2023 में कमल हासन के जन्मदिन पर एक वीडियो के साथ इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई. इसमें कमल हासन 'रंगराया शक्तिवेल नायकन' नाम का किरदार निभा रहे हैं. 'नायकन' में उन्होंने 'शक्तिवेल' नाम का किरदार निभाया था, जो अपने क्राइम करियर में आगे चलकर 'नायकन' कहलाता है. इसके चलते ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच कुछ कनेक्शन हो सकता है. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान का है. ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: Kamal Haasan की 'Thug Life' का ट्रेलर लॉन्च, इस एक्टर के साथ हुआ फेसऑफ