The Lallantop

राजामौली ने सलमान खान की वजह से 'बाहुबली' खिसका दी थी - राणा दग्गुबाती

'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' को एसएस राजामौली के पिता के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा था.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को मिलाकर 'बाहुबली दी एपिक' को तैयार किया गया है.

SS Rajamouli और Prabhas की फिल्म Baahubali: The Epic रिलीज़ के लिए तैयार है. पहली दोनों फिल्मों को मिलाकर इस फिल्म को रचा गया है. ‘बाहुबली दी एपिक’ को दुनियाभर में बहुत बड़े स्केल पर रिलीज़ किया जा रहा है. फिल्म की रिलीज़ से पहले राजामौली, प्रभास और राणा दग्गुबाती ने इस पर चर्चा की. फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. इसी दौरान राणा ने बताया कि राजामौली ने Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan की वजह से ‘बाहुबली’ की रिलीज़ डेट बदल दी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘बाहुबली’ को हिन्दी में करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने डिस्ट्रिब्यूट किया था. राजामौली ने तय किया था कि वो जुलाई 2015 में ‘बाहुबली 1’ को रिलीज़ करेंगे. उसी समय कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ भी सिनेमाघरों में आ रही थी. हालिया बातचीत में राणा ने बताया,

हम प्रमोशन कर रहे थे. राजामौली ने कहा कि एक बार करण जौहर से बात कर लो, हम अपनी फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ कर देंगे. मैंने कहा कि हिन्दी सिनेमा में ऐसा नहीं होता. अब सब कुछ हो चुका है. अब ये बदलाव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते की ही तो बात है. उसी दिन एक और हिन्दी फिल्म रिलीज़ हो रही है.

Advertisement

ये फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ही थी. प्रभास ने राणा की बात में जोड़ा कि वो कोई छोटी फिल्म नहीं थी, वो सलमान खान का सिनेमा था. इसलिए भी राजामौली झिझक रहे थे. हालांकि राजामौली के ‘बाहुबली’ को खिसकाने की सिर्फ यही वजह नहीं थी. उन्हें ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी पता थी. वो जानते थे कि ये एक दमदार फिल्म है. दरअसल एसएस राजामौली के पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने ही ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाहुबली’ लिखी थीं. राणा ने आगे जोड़ा,

राजामौली कह रहे थे कि हम अभी रिलीज़ नहीं कर सकते क्योंकि सलमान खान की फिल्म बहुत अच्छी है. और इनको अच्छे से कहानी पता थी. वो बहुत सुंदर फिल्म थी.

सलमान खान के फैन्स इस क्लिप को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. इसी बहाने उन्होंने राजामौली का 10 साल पुराना ट्वीट भी निकाल लिया जहां वो सलमान की तारीफ कर रहे हैं. राजामौली ने ‘बजरंगी भाईजान’ देखकर लिखा था,

Advertisement

'बजरंगी भाईजान' साबित करती है कि सलमान खान एक इंसान, सलमान खान दी एक्टर से बहुत ऊपर हैं. आपको बैक सीट लेकर कहानी को आगे रखने के लिए बहुत ज़्यादा आत्मविश्वास की ज़रूरत पड़ती है. मैं सलमान खान को सलाम करता हूं.

rajamouli
राजामौली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट. 
rajamouli bajrangi
राजामौली के ट्वीट्स.

बता दें कि ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ 10 जुलाई 2015 के दिन रिलीज़ हुई थी. वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ एक हफ्ते बाद यानी 17 जुलाई को थिएटर्स में उतरी. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.

वीडियो: राजामौली की SSMB 29 फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है

Advertisement