Shahrukh Khan की King में Arshad Warsi भी काम कर रहे हैं. पोलैंड में हुई शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी वक्त शाहरुख के साथ बिताया. उनका अनुभव है कि शाहरुख अच्छे सेल्समैन हैं. उन्हें ख़ुद को बेचना आता है. Amitabh Bachchan और Dilip Kumar की बात करते हुए उन्होंने शाहरुख को भी इन्हीं दिग्गजों की श्रेणी में रखा. राज शमानी के पॉडकास्ट पर शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए अरशद वारसी ने कहा,
'किंग' में शाहरुख के साथ काम करने पर बोले अरशद वारसी, "शाहरुख खान ने मुझे बिगाड़ दिया"
अरशद वारसी बोले- "दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान गुडलुकिंग एक्टर्स नहीं हैं, मगर... "


“शाहरुख खान को अपना काम आता है. और वो बहुत बुद्धिमान हैं. उन्हें पता है कि उन्हें ख़ुद को बेचना कैसे है. वो ब्राइट हैं. इंटेलिजेंट हैं. अपना काम जानते हैं. उन्हें आगे बढ़ते रहने से कोई रोक ही नहीं सकता. कोई कारण ही नहीं है. और ऐसा नहीं है कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट रही है. मगर शाहरुख को खुद को रीडिस्कवर करना आता है.”
अरशद ने अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की मिसाल देते हुए कहा,
“टैलेंट का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. जैसे दिलीप कुमार साहब हुए. अमिताभ बच्चन हुए. ये बहुत गुडलुकिंग एक्टर्स नहीं हैं. मगर ये बेहद सफल रहे, क्योंकि वो उन्हें पता था कि वो इंडस्ट्री में किस लिए आए हैं. शाहरुख का भी यही रहा. फिर दिमाग भी बहुत शार्प है शाहरुख का. अमित जी ने भी डाउनफॉल देखा. तब उन्होंने फिल्में करनी बंद ही कर दीं. उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया. और फिर हमने एक बिल्कुल नए अमिताभ बच्चन देखे. शाहरुख खान ने भी यही किया है. पहले हमने शाहरुख में एक लवर बॉय देखा. और अब हम एक एक्शन हीरो देख रहे हैं. और इसके लिए इंटेलिजेंस की ज़रूरत होती है. आपको पता है कि आप टैलेंटेड हैं. मगर आपको स्मार्टली काम करना होगा. अंतत: आप एक प्रोडक्ट हैं और आपको ख़ुद को बेचना है. हम में से कुछ लोग ये नहीं कर पाए. शाहरुख खान वो इंसान हैं जिन्हें खुद को बेचना आता है.”
शाहरुख के साथ ‘किंग’ के सेट पर अपना अनुभव बताते हुए अरशद ने कहा,
“वो बेहतरीन इंसान हैं. विनम्र हैं. मिलनसार हैं. मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आप जितनी बार उनसे मिलते हैं, आपको शाहरुख खान से प्यार हो जाता है. किंग में मैंने थोड़ा काम किया है. वहीं उन्हें क़रीब से जानने का मौक़ा मिला. काफी वक्त बिताया उनके साथ. मैंने कहा उनसे कि आपने मुझे बिगाड़ दिया. अब मैं हर इंसान की तुलना आप से करूंगा, और ये ठीक नहीं है. आर्यन की सीरीज़ भी मैंने इसीलिए की. मैंने कहा भी आर्यन से कि आय लव योर फादर. इसलिए बिना स्क्रिप्ट सुने हां कह रहा हूं.”
अरशद वारसी ने 1996 में तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड डेब्यू किया. मुन्नाभाई MBBS उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रही. उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो सितंबर में रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और फिल्म ‘जॉली LLB 3’ में दिखे. इसके बाद वो Zee5 की ‘भागवत’ में भी नज़र आए. शाहरुख खान की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘किंग’ में अरशद के ज़्यादातर सीन सुहाना खान के साथ शूट हुए हैं. 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर उनकी फिव्म ‘किंग’ का लोगो और टाइटल रिवील किया जाएगा.
वीडियो: अरशद वारसी ने 'जानी दुश्मन' के डायरेक्टर से उन्हें मारने की रिक्वेस्ट क्यों की थी?















.webp)

.webp)
.webp)


