The Lallantop

प्रभास की 'स्पिरिट' में ये कोरियन सुपरस्टार बनेगा खूंखार विलन!

कोरियन मीडिया ने कन्फर्म किया कि संदीप रेड्डी वांगा और 'ट्रेन टु बुसान' वाले एक्टर के बीच डील लॉक हो चुकी है.

Advertisement
post-main-image
कोरियन की एक एंटरटेनमेंट कम्यूनिटी ने कन्फर्म कर दिया है कि डॉन ली संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में एंटी-हीरो रोल करने वाले हैं.

क्या Korean Superstar Don Lee Prabhas की Spirit में विलन का रोल करने वाले हैं? Mirzapur- The film पर क्या अपडेट है? क्या Yash की Toxic शेल्व हो गई है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# कोरियन फिल्मों का ये सुपरस्टार होगा 'स्पिरिट' का विलन!

ये बात नई नहीं है कि कोरियन सुपरस्टार डॉन ली को प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' के लिए एप्रोच किया गया है. मगर ये फैक्ट बिल्कुल ताज़ा है कि कोरियन मीडिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है. अब तक जिस बात के कयास लगाए जा रहे थे, वो अब कन्फर्म दिख रही है. कोरियन ड्रामा और एंटरटेनमेंट कम्यूनिटी मूको ने मंगलवार रात X पर एक पोस्ट डाली. कोरियन लैंग्वेज में लिखी गई इस पोस्ट को हिंदी में ट्रांसलेट करें, तो ये कहती है,

Advertisement

"ये फिल्म जिसका टाइटल 'स्पिरिट' है. जिसे संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. जिसमें 'बाहुबली' के लिए मशहूर प्रभास स्टार हैं. इस फिल्म में मा-डोंग-सिओक का कैरेक्टर इसमें प्रभास के किरदार के खिलाफ़ नज़र आएगा."

इस रिपोर्ट में डॉन ली के रीसेंट इंडिया टुअर का जिक्र भी है. डॉन ली ने इंस्टाग्राम पर इंडिया की फ्लाइट बोर्ड करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ये विजिट 'स्पिरिट' के लिए ही थी. कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स साइन करने जैसी औपचारिकताओं के लिए डॉन ली इंडिया आए थे.

# 10 मार्च को रिलीज़ होगी 'वन पीस सीज़न 2'

Advertisement

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'वन पीस सीज़न 2' की रिलीज़ डेट आ गई है. नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक ये 10 मार्च, 2026 को प्रीमियर होगा. नए सीज़न में कई नए एक्टर्स नज़र आएंगे. इनमें रीगो सेंशेज़ और योंडा थॉमस प्रमुख हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सीज़न 2 आने के बाद साउथ अफ्रीका में सीज़न 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

# परेश रावल की 'दी ताज स्टोरी' के खिलाफ़ PIL फाइल

परेश रावल की फिल्म 'दी ताज स्टोरी' एक बार फिर उलझन में आ गई है. कुछ दिनों पहले इसका पोस्टर विवादों में आया था. इसमें परेश रावल ताजमहल का गुम्बद हटाकर भगवान शिव की मूर्ति बाहर निकालते नज़र आ रहे हैं. अब एक PIL फाइल की गई है, जिसके मुताबिक ये फिल्म मनगढ़ंत और भड़काऊ है. पीटिशन के मुताबिक ये फिल्म दंगे भड़का सकती है. इसलिए पीटिशनर ने सेंसर बोर्ड से ऐसे सारे सीन हटाने की अपील की है. तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

# पूरा हुआ 'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' का बनारस शेड्यूल

'मिर्ज़ापुर- द फिल्म' की टीम कुछ हफ्तों से बनारस में शूटिंग कर रही थी. बनारस शेड्यूल अब पूरा हो चुका है, और एक्टर्स मुंबई लौट चुके हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक़ बनारस के रामनगर किले में फिल्म का सबसे इंटेंस सीक्वेंस का शूट किया गया है. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# डिब्बाबंद हो गई यश की 'टॉक्सिक'?

कन्नड़ा सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के बारे में खबरें हैं कि ये अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि ये फिल्म रिलीज़ ही नहीं होगी. न्यूज़ पोर्टल सिने जोश ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

“गीतू मोहनदास की आर्टिस्टिक अप्रोच और यश के मास एक्शन कॉन्सेप्ट में तालमेल नहीं बन पाया. क्रिएटिव डिफरेंसेस हुए. फिल्म को मासी बनाने के लिए यश फिल्म के कई सीन रीशूट करवाने में जुट गए. इस वजह से देरी हुई. प्रोडक्शन कॉस्ट भी बढ़ी. 'टॉक्सिक' का काम अब भी पूरा ही नहीं हो सका है. और अब यश 'रामायण' पार्ट 2 में व्यस्त हो जाएंगे. यही वजह है कि 'टॉक्सिक' के ठंडे बस्ते में चले जाने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.”

# लक्ष्य-अनन्या की 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग पूरी हुई  

लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग पूरी हो गई है. ये एक लव स्टोरी है जिसमें लक्ष्य अपनी अब तक फिल्मों के किरदारों से अलग नज़र आएंगे. धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म को विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है. रिलीज़ डेट फिलहाल तय नहीं है. 
 

वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं प्रभास का कॉप यूनिवर्स, 'स्पिरिट' का एंड होगा क्लिफहैंगर ट्विस्ट के साथ

Advertisement