The Lallantop

अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर स्टाफ को 10 हज़ार रुपये दिए, वीडियो देख लोगों ने लू उतार दी

अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर बना वीडियो देख इंटरनेट वाली जनता बोली- "बच्चन साहब, आप तो खेल गए!"

Advertisement
post-main-image
अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को 10 हज़ार रुपये के दिवाली गिफ्ट दिए. लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

Amitabh Bachchan ने दिवाली पर अपने स्टाफ को 10 हज़ार रुपये बतौर दिवाली गिफ्ट दिए. साथ में कुछ मिठाइयां भी बांटीं. ये बात तो चर्चा में रही ही, इसी से जुड़ा एक और वीडियो सुर्खियों में है. और लोग इसके लिए बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक कॉन्टेंट क्रिएटर सागर ठाकुर ने अमिताभ बच्चन के इन दिवाली गिफ्ट्स का डीटेल्ड डाइसेक्शन किया. अमिताभ ने अपने स्टाफ को 10 हज़ार में रुपये में क्या-क्या दिया, इस पर एक वीडियो बनाया. वीडियो की शुरुआत होती है अमिताभ के जुहू स्थित बंगले जलसा के बाहर के सीन से. कॉन्टेंट क्रिएटर गिफ्ट लेकर लौट रहे अमिताभ के स्टाफ के एक मेम्बर को रोकते हैं. वो स्टाफ मेम्बर दिखाता है कि अमिताभ ने पूरे स्टाफ को मिठाई और 10 हज़ार रुपये कैश दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
AB2
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अमिताभ के घर के बाहर वीडियो बनाया. 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. अब कुछ लोग तो अमिताभ के इस जेश्चर के लिए उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. मगर कई लोगों को ये बात खल रही है. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो पर लिखा,

“10 हज़ार से क्या होगा?”

Advertisement
AB 1
लोग 10 हज़ार रुपये के कैश गिफ्ट को समुचित नहीं मान रहे. 

एक और यूज़र ने लिखा,

“मेरी बाई की सैलरी 13 हज़ार है, तो वो दिवाली बोनस भी 13 हज़ार लेकर गई है.”

AB 3
इस पोस्ट के जवाब में लोग अपनी पर्सनल लाइफ की बातें भी लिख रहे हैं. 

एक यूज़र ने अमिताभ की तारीफ़ करते हुए लिखा,

Advertisement

“जब कोई कुछ दे, तो हमें उसकी सराहना करनी चाहिए. तुम्हारा इसमें कोई नुकसान नहीं होगा, तो ऐसे लोगों के छोटे से छोटे जेश्चर की भी तारीफ़ करनी चाहिए. पैसे देने का कोई नियम नहीं है. इसलिए अगर किसी ने दिए हैं, तो उसे सराहो. हालांकि हम सिर्फ आलोचना करना जानते हैं.”

AB 4
कुछ लोग अमिताभ के इस जेश्चर की तारीफ़ कर रहे हैं और आलोचकों की ओलाचना कर रहे हैं. 

एक यूज़र ने र‍ेडिट पर लिखा,

“बच्चन साहब, सच-सच बताना. ये वीडियो आपने ही बनवाया है ना! खेल गए आप.”

AB 5
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये वीडियो खुद अमिताभ ने बनवाया है. 

ये वीडियो अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर बनाया गया है. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो सकी कि इस वीडियो में दिखने वाला शख्स अमिताभ बच्चन का ही स्टाफ है. मगर वीडियो वायरल है, और लोग अमिताभ बच्चन को जी भर कर ट्रोल कर रहे हैं. बहरहाल, अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वो Kaun Banega Crorepati (KBC) Season 17 में व्यस्त हैं. आखिरी बार वो रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयां’ में नज़र आए थे. पिछले दिनों सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट से उनकी तस्वीर बाहर आई. इसके आधार पर ऐसा कहा गया कि अमिताभ भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि अब तक इन खबरों पर मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?

Advertisement