Shah Rukh Khan ने बीते कुछ सालों से मीडिया से बातचीत करना बंद कर दिया है. वो देश की दूसरी बड़ी शख्सियत हैं जो मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं. खैर मीडिया के बीच आकर अपनी फिल्म प्रमोट करने की जगह उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया है. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #AskSRK सेशन रखते हैं. यहां उनके फैन्स सवाल पूछते हैं और शाहरुख उनका जवाब देते हैं. आमतौर पर वो अपनी फिल्म के अनाउंसमेंट, टीज़र या ट्रेलर आने से पहले ऐसा करते रहे हैं. ‘पठान’ और ‘जवान’ के वक्त भी उन्होंने ऐसा ही किया था. अब 30 अक्टूबर की दोपहर शाहरुख ने #AskSRK शुरू किया. इस दौरान उन्होंने Siddharth Anand की King से लेकर Salman Khan तक, सब पर बात की.
"किंग के टीज़र पर कैसे पहुंच गए..", शाहरुख ने जन्मदिन से पहले फैन्स की मौज ले ली!
शाहरुख खान ने सलमान खान, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर 'किंग' पर भी बात की है.


मनीष नाम के यूज़र ने पूछा कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के किस किरदार से आप सबसे ज़्यादा रिलेट करते हैं. शाहरुख का जवाब था,
घंटे का बादशाह.
एक शख्स ने पूछा कि सलमान खान के लिए एक शब्द कहिए. शाहरुख बोले,
बेस्ट भाई. उसे बहुत सारा प्यार.
एक यूज़र ने पूछा कि आप अब इंटरव्यू क्यों नहीं देते. प्रेस को दिए आपके जवाब सुनकर अच्छा लगता था. शाहरुख ने इस पर कहा,
अब कुछ नया कहने को नहीं है. और पुराने इंटरव्यू अब प्रासंगिक हो गए हैं.
एक शख्स ने फरमाइश की कि 'किंग' का टीज़र उसे भेज दिया जाए. शाहरुख का जवाब था,
अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं ऑफिशियली. तुम टीज़र पर कैसे पहुंच गए.
एक फैन पेज ने पूछा कि क्या 'किंग' में कोई रोल मिलेगा. शाहरुख ने कहा,
हां, बिल्कुल. सिद्धार्थ आनंद को ऑडिशन भेज दे. उन्होंने मुझे भी अपनी दूसरी फिल्म में ले लिया. सोचिए वो कितने दरिया दिल इंसान हैं.
सुमन नंदन नाम के शख्स ने पूछा कि पार्टी कहां हैं. पठान के घर? या फिर जवान लोगों के साथ? या फिर डंकी मार लूं. शाहरुख ने इस पर मज़ेदार जवाब दिया,
भाई अपने घर में दोस्त बुला ले और वहीं कर ले. मैं भी आ जाऊंगा.
एक यूज़र ने पूछा कि क्या आप अपनी पुरानी फिल्में देखकर सोचते हैं कि इस आदमी ने क्या कमाल काम किया था. शाहरुख का कहना था,
दरअसल मैं अपनी पुरानी फिल्में बहुत कम देखता हूं. लेकिन जब भी मुझे देखने का मौका मिलता है तो मुझे शर्म आती है और अजीब लगता है.
एक यूज़र ने पूछा कि 'किंग' का अपडेट आप देंगे या फिर हम किसी ज्योतिषी को बुला लें. शाहरुख ने जवाब दिया,
नहीं नहीं. ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है.
पुलकित नाम के शख्स ने पूछा कि क्या हम आपके बेटे को आपको एक फुल फ्लेज्ड फिल्म में डायरेक्ट करते हुए देख पाएंगे. शाहरुख ने कहा,
अगर वो मुझे अफोर्ड कर सके तो, और मेरे नखरे झेल सके तो.
एक अकाउंट ने शाहरुख को लिखा कि तुम्हारी शक्ल सुंदर नहीं है, तुम स्टार कैसे बन गए. मेरी शक्ल तुमसे अच्छी है. इस पर शाहरुख ने उसकी मौज लेते हुए लिखा,
भाई शक्ल तो ठीक है. अक्ल का नहीं बोला तुमने!! वो है या?
02 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. मुमकिन है कि इस मौके पर ‘किंग’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है. सिद्धार्थ आनंद बीते दो दिनों से X पर कुछ ट्वीट भी कर रहे हैं. उन्हें ‘किंग’ के अनाउंसमेंट की हिंट की तरह देखा जा रहा है. बता दें कि ‘किंग’ में शाहरुख के साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी नज़र आएंगे.
वीडियो: ‘किंग’ में शाहरुख खान की धांसू एंट्री, 30 लोगों से अकेले भिड़ते दिखेंगे किंग खान















.webp)

