The Lallantop

"आप राष्ट्रवादी हो?", खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोलीं यामी गौतम?

'हक़' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर यामी से पूछे गए तीखे सवाल, यामी ने कहा- "मुझे परवाह नहीं."

Advertisement
post-main-image
यामी गौतम और इमरान हाशमी की 'हक़' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Yami Gautam इन दिनों अपनी फिल्म Haq का प्रमोशन कर रही हैं. इसमें Emraan Hashmi उनके को-स्टार हैं. ये फिल्म चर्चित Shah Bano Case पर आधारित है. दो दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. मुंबई में हुए इसके लॉन्च इवेंट पर एंकर ने मंच से कहा कि वो राष्ट्रवादी एक्टर कही जा रही हैं. जैसी फिल्में वो कर रही हैं, उन्हीं के कारण उन्हें ये टैग मिला है. यामी ने इस बात का संक्षिप्त, मगर सटीक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो ऐसे लेबल्स को गंभीरता से नहीं लेतीं. फिल्म चुनने से पहले या फिल्म कर लेने के बाद भी वो ऐसी बातों से प्रभावित नहीं होतीं. अपने काम पर फोकस करती हैं. यामी का मानना है कि लोगों की सोच बदलती रहती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राष्ट्रवादी एक्टर का टैग दिए जाने के बारे में यामी गौतम ने कहा,

“लेबल है. मुझे पता भी नहीं है. मैं नहीं जानती. अगर है, तो लोगों का काम है कुछ न कुछ कहना. ये नहीं तो कुछ और लेबल. फिर कुछ और. फिर कुछ और. परसों कुछ और था. पहले कुछ अंडररेटेड लेबल था. उससे पहले कुछ और था. ये बदलता रहता है. मैं वो सब नहीं समझती हूं.”

Advertisement

यामी ने उन फिल्मों के बारे में बात की, जिनके चलते उन्हें नैशनलिस्ट एक्टर का टैग दिया जा रहा है. यामी ने कहा,

“मेरा ऐसा मानना है कि जो मौक़ा मुझे मिल रहा है, जिन कहानियों को कहने का, उनका अपना वजूद है. उनका अपना महत्व है. ज़रूरत है एंटरटेनमेंट के माध्यम से कहे जाने की. हम एक डॉक्यूमेंट्री भी बना सकते थे. हम एक बिज़नेस में हैं. हर तरीक़े की ऑडियंस है. टियर 1, टियर 2, टियर 3. कोशिश रहती है एक साथ लोगों को जोड़ने की. कुछ नया, कुछ फ्रेश कहानी लाने की.”

यामी ने ये भी कहा कि अगर पब्लिक उन्हें कोई टैग दे रही है, तो उन्हें उससे कोई परेशानी नहीं है. वो लोगों की प्रतिक्रिया का सम्मान करती हैं. इस बारें में यामी ने कहा,

Advertisement

“अगर आप कहानी को देखते हैं, और आपको अच्छा लगे, तो वो एक अच्छी फिल्म है. अगर आपको दिमाग में कुछ और आए, तो मैं कहूंगी कि आप अलग तरह के दर्शक हैं. और मैं इसका भी सम्मान करती हूं. कोई परेशानी नहीं है. मगर ऑडियंस ने तो मुझे ऐसा कभी नहीं कहा. मैं तो उनके लिए काम कर रही हूं.”

यामी ने जो फिल्में की हैं उनमें ‘लॉस्ट’, ‘आर्टिकल 370’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘अ थर्स्डे’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूछे गए सवाल का आधार यही फिल्में हैं. उनके प्रेजेंट वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘हक़’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सज अहमद खान के केस से प्रेरित है. सुपर्ण एस वर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: शाह बानो केस पर बन रही फिल्म से जुड़ेंगे इमरान हाशमी!

Advertisement