Shahrukh Khan की अपनी ही प्रमोशनल स्ट्रैटेजी चल रही है. बंदे ने Jawan का नया पोस्टर रिलीज़ किया. साथ में Ask SRK चालू कर दिया. जो नया पोस्टर है, इसमें शाहरुख गंजे लुक में दिख रहे हैं. उनके बगल में बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं Vijay Sethupathi और नीचे Nayanthara. फिल्म का ये पहला पोस्टर है, जिसमें एक से ज़्यादा कैरेक्टर्स दिख रहे हैं. ख़ैर, उसके बाद शाहरुख से लोगों ने सवाल पूछने शुरू किए. उनसे 'जवान' संबंधित पॉज़िटिव-नेगेटिव सब तरह के सवाल पूछे गए. शाहरुख ने सबका जवाब दिया.
#AskSRK सेशन में फैन ने लड़की पटाने का नुस्खा पूछा, शाहरुख ने ऐसा जवाब दिया कि याद रखेगा
शाहरुख खान ने लेटेस्ट #AskSRK सेशन में ये भी बताया कि 'जवान' की कहानी क्या और किस बारे में होने वाली है. फैन्स के नेगेटिव-पॉजिटिव हर तरह के सवालों के जवाब दिए. पढ़िए पूरे सेशन में क्या-क्या हुआ.

एक यूज़र ने पूछा कि 'जवान' में ऐसा कौन सा मैसेज होगा, जो पब्लिक फिल्म देखने के बाद अपने साथ ले जा सकेगी. इस पर शाहरुख ने कहा-
"इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण पर मजबूती से बात की गई है. कैसे उनका सम्मान करें और उनके साथ खड़े हों."
शाहरुख ने एक दूसरे यूज़र को जवाब देते हुए ये भी बताया कि एक्शन से इतर वो 'जवान' को इमोशनल ड्रामा फिल्म के तौर पर देखते हैं. अभी यही सब सीरियस बातें चल रही थीं कि एक यूज़र ने शाहरुख से लड़की पटाने का तरीका पूछ लिया. इस पर शाहरुख का जवाब था-
"पहला सबक ये 'पटाना पटाना' मत बोलो. अच्छा नहीं लगता."
एक फैन ने पूछा कि शाहरुख हॉरर फिल्म कब करेंगे, तो शाहरुख ने KGF 2 से यश के डायलॉग का रेफरेंस दे दिया. बोले-
"हर बार करता हूं मैं. हमेशा अकेला आता हूं. मेरे दोस्त यश ने कहा था न...जो अकेला आता है, वो होता है मॉनस्टर."
एक अन्य यूज़र ने बोला कि वो अपनी मंगेतर से 'जवान' देखने के लिए बोल रहे हैं. मगर वो बोल रही है कि उसका मंगेतर ही उसका जवान है. उसे शाहरुख को नहीं देखना. इसका जवाब शाहरुख ने अपने चिर-परिचित विटी अंदाज़ में देते हुए लिखा-
"ठीक है भाई. तुम उसी की सुन लो. किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना. पूछना अगली देखेंगी क्या? उसका नाम 'डंकी' है. या फिर तुम डंकी भी लगते हो??"
10 नवंबर को रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. एक फैन ने शाहरुख को पूछा कि क्या वो 'जेलर' देखेंगे. शाहरुख ने कहा-
"बिल्कुल. मैं रजनी सर से बहुत प्यार करता हूं. मास. वो 'जवान' के सेट पर भी आए थे. हम सबको आशीर्वाद भी दिया."
10 अगस्त को ही शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे! इंडिया' ने अपनी रिलीज़ के 15 साल पूरे किए हैं. एक फैन ने पूछा कि उस फिल्म से जुड़ी कोई यादगार बात बताइए. यहां शाहरुख से एक छोटी सी चूक हो गई. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर का नाम गलत लिख दिया. 'चक दे' को शिमित अमीन ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख ने लिखा-
"मुझे याद है लड़कियां बड़ी प्यारी थीं. आदित्य और जयदीप और सुमित ने इस खूबसूरत फिल्म को बनाने में बड़ी मदद की. जब भी मैं देखता हूं, बड़ी खुशी होती है."
'जवान' का पहला 'ज़िंदा बंदा' कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था. पब्लिक ने गाना देखने के बाद कहा कि शाहरुख पर अनिरुद्ध रविचंदर की आवाज़ सूट नहीं कर रही. एक फैन ने यही सवाल पूछ लिया शाहरुख से. इस पर शाहरुख ने कहा-
"माफ करना भाई. नेक्स्ट वाला तुम्हारे साइज़ का सूट बनूंगा. पैंट, पजामा तुम खुद ले आना."
दिलचस्प बात ये है कि इस बार शाहरुख ने जवाब देने के लिए कुछ नेगेटिव सवाल भी चुने. एक फैन ने पूछा कि 'जवान' प्रीव्यू के 'जब मैं विलन बनता हूं, तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता' वाले डायलॉग पर आपत्ति जता दी. फैन बाला कि आपकी बात ठीक है. मगर खुद से खुद की तारीफ नहीं करनी चाहिए. इस पर शाहरुख ने कहा-
"ठीक है कल से तुम मेरी तारीफ शुरू कर दो. मैं चुप रहूंगा. नेक्स्ट प्रीव्यू साइलेंट वाला डालूंगा. तुम डब कर लेना, जो मन चाहे."
एक अन्य यूज़र ने कहा कि 'जवान' होने की एक उम्र होती है. शाहरुख की उम्र तो ज़्यादा हो गई है. इस पर शाहरुख खान ने फैन को ट्रोल कर दिया. वो बोले-
"अच्छा किया याद दिला दिया. एक और बात याद रखना. बेवकूफ होने की कोई उम्र नहीं होती. हा हा."
एक फैन ने पूछा कि उन्हें किस तरह के रोल्स करने में सबसे ज़्यादा मुश्किल होती है. कॉमेडी, रोमैंस या एक्शन? शाहरुख का जवाब था-
"कॉमेडी हमेशा मुश्किल होती है. उसके बाद रोमैंस. क्योंकि मैं बहुत शर्मिला हूं."
सोशल मीडिया पर लगातार अमीर लोगों के घर के बिजली बिल की बात होती रहती है. एक फैन ने शाहरुख से ही पूछ लिया कि उनका बिज़ली का बिल कितना आता है. शाहरुख ने जवाब से मजमा लूट लिया. उन्होंने कहा-
"हमारे घर प्यार का नूर फैला हुआ है. उसी से रौशनी होती है. बिल नहीं आता."
एक बड़ा तपा हुआ फैन था. बोला कि सर गाली ही दे दीजिए, मगर जवाब तो दीजिए. इस पर शाहरुख ने उसे वो गाली दे दी, जो उन्हें जैकी श्रॉफ ने सिखाई थी. उन्होंने कहा-
"तेरी बात का बैदा मारूं. हा हा (मैंने ये प्यारी नॉन गाली वन एंड ओनली जैकी श्रॉफ से सीखी है) खुश?"
वैसे तो शाहरुख अपनी तकरीबन हर फिल्म की रिलीज़ से पहले ट्विटर पर सवाल-जवाब वाला सेशन करते थे. मगर 'पठान' की रिलीज़ के बाद से काफी नियमित अंतराल पर वो Ask SRK करने लगे हैं. इसी तरीके से अपनी फिल्में प्रमोट करते हैं. इससे उन्हें अपने फैन्स से सीधे कनेक्ट करने का मौका मिलता है. उन्हें फिल्म के प्रोमो और गानों का जेन्यूइन फीडबैक भी मिल जाता है.
'जवान' की रिलीज़ में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. खबरें हैं कि 14 या 15 अगस्त को फिल्म से दूसरा गाना आने वाला है. इसमें शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी नज़र आएगी. ये रोमैंटिक गाना बताया जा रहा है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है.
'जवान' में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' 7 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.