Shahrukh Khan की फिल्म Dunki आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म का दूसरा प्रमोशनल मटीरियल बुधवार को रिलीज़ किया जा सकता है. ये Dunki Drop 2 हो सकता है. या फिल्म का पहला गाना Lutt Putt Gaya हो सकता है. इसी बीच फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने वाल एक्टर Ajay Kumar का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें अजय बताते हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ एक इंटरव्यू का सीन शूट करना था. इस ढाई मिनट के सीन पर शाहरुख ने 6 घंटे मेहनत की और 25 बार रिहर्सल की.
"डंकी के ढाई मिनट के सीन के लिए शाहरुख खान ने 25 बार रिहर्सल की"
Dunki में Shahrukh Khan के साथ काम करने वाले एक्टर Ajay Kumar ने खोले फिल्म की मेकिंग से जुड़े कई राज़.
.webp?width=360)
अजय कुमार 'डंकी' में एक साउथ इंडियन शख्स का रोल कर रहे हैं. उनके किरदार का नाम होगा वांगी पुरप्पु वेंकटा कुप्पु. अजय ने दैनिक भास्कर के साथ 'डंकी' में काम करने के अनुभव पर बात की है. उन्होंने बताया कि वो इससे पहले राजकुमार हिरानी की ही फिल्म 'पीके' में काम कर चुके हैं. हिरानी को उनका काम याद रह गया. इसलिए उन्हें 'डंकी' में कास्ट किया गया. अजय का रोल एक ऐसे आदमी का है, जो लंदन जाने के इच्छुक लोगों का इंटरव्यू लेता हैं. इसीलिए फिल्म में उनका शाहरुख और उनके चार दोस्तों के साथ एक सीन है.
अजय ने बताया कि जिस दिन उनका शूट था, उस दिन वो सुबह 10-11 बजे सेट पर पहुंच गए. कुछ घंटों बाद शाहरुख खान भी आ गए. उसके बाद उन्होंने 6 घंटे तक लगातार शूटिंग की. एक कट से दूसरे कट के बीच लाइटिंग बदलने के लिए जो ब्रेक लिया जाता, उसमें शाहरुख आराम से नहीं बैठते थे. वो अपने सीन्स की रिहर्सल करते रहते थे. अजय बताते हैं कि शाहरुख ने उनके साथ वाले सीन के लिए 25 से ज़्यादा बार रिहर्सल की. और उस सीन को कई अलग-अलग तरीके से शूट किया. ये बात हिरानी भी बता चुके हैं कि शाहरुख खान हर सीन को अलग-अलग तरह से फोन पर शूट करके उन्हें भेजते थे.
इसी इंटरव्यू में ये भी पता चला कि 'जवान' के बाद 'डंकी' में भी शाहरुख खान तीन-चार लुक्स में नज़र आएंगे. ये अलग-अलग लुक्स उनकी यात्रा के अलग-अलग पड़ाव पर देखने को मिलेंगे. अजय बताते हैं कि फिल्म के सेट पर मेक-अप करने वालों की फौज खड़ी रहती थी. जिनका काम ये मेक-श्योर करना था कि शाहरुख का लुक उनके और उनके किरदार के उम्र के साथ अच्छे से मेल खाए. इन दिनों 'डंकी' के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है. जो दिल्ली बेस्ड एक्टर्स हैं, वो अपने हिस्से की डबिंग दिल्ली में ही कर रहे हैं. वहां भी एक जत्था पोस्ट-प्रोडक्शन के काम पर लगा हुआ है.
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. 'डंकी' की आधिकारिक रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है. खबरें हैं कि ये फिल्म 22 की बजाय 21 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.