The Lallantop

"पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने भी ढिंचक पूजा से ही गवा लो"- पाक सेलिब्रिटीज के बैन पर बोलीं ट्विंकल खन्ना

पिछले दिनों कई पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें फिल्मों और गानों के पोस्टर से हटा दिए गए थे. ट्विंकल खन्ना ने अब इस पर तंज कसा है.

post-main-image
ट्विंकल के लिखे कॉलम्स अलग-अलग अखबारों में छपते रहते हैं.

India-Pakistan Tension का असर दोनों देशों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां दोनों मुल्कों के एक्टर्स इस मुद्दे पर अपनी राय रखते दिखे. वहीं दूसरी तरफ कुछ कलाकार सोशल मीडिया वॉर में भी उलझ गए. एक ऐसी ही लड़ाई Sanam Teri Kasam फिल्म के एक्टर्स  Harshvardhan Rane और उनकी पाकिस्तानी को-स्टार Mawra Hocane के बीच हुई. दरअसल, मावरा ने अपने X हैंडल पर Operation Sindoor को भारत की कायराना हरकत बता दिया था. ये देखकर हर्षवर्धन राणे ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. विवाद बढ़ ही रहा था कि इस बीच मावरा को स्पॉटिफाई पर फिल्म के कवर पोस्टर से भी हटा दिया गया. ये देखकर इंटरनेट पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. अब इनमें Twinkle Khanna का नाम भी जुड़ गया है. ट्विंकल ने फिल्मों और गानों के पोस्टर से पाकिस्तानी एक्टर्स की फोटो हटाए जाने पर टिप्पणी की है. उन्होंने तंजनुमा लहजे में कहा कि अगर हमें पाकिस्तानी कलाकारों को बॉयकॉट ही करना है, तो जो गाने पाकिस्तानी सिंगर्स ने गाए हैं, उन्हें ढिंचैक पूजा से दोबारा गवा लेने चाहिए.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे अपने कॉलम में ट्विंकल लिखती हैं,

“हाल ही में 'सनम तेरी कसम' फिल्म दोबारा रिलीज हुई, तो मैं उसके गाने बार-बार सुनने लगी. जब मैंने स्पॉटिफाई पर उसके गाने सुने, तो देखा कि एक्ट्रेस मावरा हुसैन को एल्बम के कवर से हटा दिया गया है. जब मैंने और रिसर्च की, तो पता चला कि फवाद खान और माहिरा खान जैसे दूसरे पाकिस्तानी एक्टर्स को भी फिल्मों और गानों के पोस्टर्स से हटा दिया गया है!”

इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए ट्विंकल ने आगे लिखा,

"एक अच्छी नागरिक होने के नाते मैं भी पीछे नहीं रहना चाहती. इसलिए मेरा सुझाव है कि आबिदा परवीन और फरीदा खानम के सभी गानों को हमारी अपनी ढिंचैक पूजा से दोबारा गवाया जाए. इससे पाकिस्तानियों को सच में सबक मिल जाएगा!"

ट्विंकल का ये बयान उस वक्त सामने आया जब भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. दरअसल, बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. जवाब में भारत ने भी ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तानी सीमा के अंदर बसे कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. भारत के इस कदम की तमाम पाकिस्तानी एक्टर्स ने आलोचना की. जिसके बाद सरकार ने इंडिया में न केवल उनके सोशल मीडिया हैंडल्स, बल्कि उनकी फिल्मों, टीवी शो, इंटरव्यू और गानों पर भी रोक लगा दी. जवाब में पाकिस्तान ने भी अपने FM रेडियो चैनल्स पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गानों पर पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया है.

वीडियो: म्यूजिक ऐप, एल्बम कवर से हटी पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें