The Lallantop

अक्षय अपने करियर का सूखा मिटाने वाली OMG 2 का सीक्वल ला रहे हैं!

Akshay Kumar Priyadarshan की फिल्म Bhoot Bangla की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने OMG 3 पर भी काम शुरू कर दिया.

post-main-image
OMG फ्रैंचाइज़ अक्षय की सबसे चर्चित फिल्मों में से है.

पिछले कुछ समय से Akshay Kumar अपनी अपकमिंग फिल्म Bhooth Bangla की शूटिंग में व्यस्त थे. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को Priyadarshan ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग केरल में चल रही थी. वहां अक्षय, Wamiqa Gabbi के साथ एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. अब जानकारी आ रही है कि उन्होंने 'भूत बंगला' के सेट पर ही Oh My God 3 की स्क्रिप्ट पर भी काम चालू कर दिया है. इस बाबत OMG 2 के डायरेक्टर Amit Rai ने उन्हें कई आइडिया भी सुनाए हैं. वो पिछले कुछ समय से अक्षय के साथ केरल में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यदि तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर बात जमी, तो ये फिल्म 2026 में फ्लोर पर चली जाएगी. 

पिंकविला के एक सूत्र के मुताबिक,

"अमित राय के पास OMG 3 के लिए कई आइडिया थे. उन्होंने स्टे के दौरान सभी प्लॉट पॉइंट्स को अक्षय कुमार के साथ शेयर किया. दोनों ने साथ बैठकर सभी आइडियाज़ पर बातचीत की और सोचा कि फिल्म को किस नई दिशा में ले जाया जा सकता है. उनकी मंशा है कि इस पॉपुलर फिल्म सीरीज़ को आगे बढ़ाया जाए और OMG 3 की शूटिंग 2026 में शुरू की जाए."

सोर्स ने आगे कहा,

"OMG और OMG 2 की सफलता के बाद अब उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. मेकर्स तीसरा पार्ट बनाने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन ये एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. इसी वजह से वो किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और OMG 3 को सोच-समझकर बनाने की तैयारी कर रहे हैं."

फिलहाल अक्षय ने अमित से फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है. सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी कास्टिंग पर काम शुरू हो जाएगा. अक्षय कुमार इसका हिस्सा रहेंगे, ये तो तय है. मगर दूसरे एक्टर्स के नामों पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं. बता दें कि OMG में अक्षय के अलावा परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी फिल्म का हिस्सा थे. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी ये मूवी गुजराती नाटक 'कांजी विरुद्ध कांजी' पर आधारित थी. हालांकि ये नाटक खुद भी ऑस्ट्रेलियन फिल्म 'द मैन हू सूड द गॉड' से इन्सपायर्ड था. OMG 2 में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दिखे थे. OMG 2 अक्षय के लिए एक अहम फिल्म थी. उसकी वजह है कि इससे पहले रिलीज़ हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. ऐसे में 'गदर 2' के सामने रिलीज़ हुई OMG 2 ने अच्छा बिज़नेस किया था. चूंकि पिछले दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस हिट रहे थे. इसलिए इस बार दर्शकों की उम्मीदें इससे और अधिक बढ़ गई हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?