Salman Khan अपनी अगली फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ये मूवी 2020 में भारत-चाइना के बीच हुए गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है. Apoorva Lakhia के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान Colonel Bikumalla Santosh Babu का रोल करेंगे. 30 साल से ज़्यादा लंबे करियर में ये पहला मौका होगा, जब सलमान फुल फ्लेज्ड तरीके से एक आर्मी मैन का रोल करेंगे. खबरें हैं कि सलमान इस फिल्म में तीन यंग एक्टर्स को भी कास्ट किया जाना है. हालांकि, इसके लिए जिनके नाम सामने आए, उन्हें देखकर फैन्स ने इस फिल्म को अभी से फ्लॉप कहना शुरू कर दिया है.
सलमान खान की गलवान वाली आर्मी फिल्म को लोग अभी से फ्लॉप क्यों कहने लगे?
सलमान खान की ये फिल्म 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर आधारित होगी. इसमें सलमान बिहार रेजिमेंट के कर्नल संतोष बाबू का रोल करेंगे.

इनसाइड बॉक्स ऑफिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने इस फिल्म के लिए तीनों एक्टर्स फाइनल कर लिए हैं. ये एक्टर्स हैं सूरज पंचोली, ज़हीर इकबाल और उनके बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर सिंह. सूरज, आदित्य पांचोली के बेटे हैं. 2015 में 'हीरो' फिल्म से सलमान ने ही उन्हें लॉन्च किया था. इन दिनों सूरज, सुनील शेट्टी के साथ फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.
ज़हीर सलमान के बचपन के दोस्त इकबाल के बेटे हैं. बकौल सलमान, इकबाल ने बचपन में उन्हें कुछ पैसे उधार दिए थे. वो कर्ज़ चुकाने के लिए उन्होंने उनके बेटे को ‘नोटबुक’ फिल्म में लॉन्च किया.
अबीर सिंह, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे हैं. लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि अबीर को भी सलमान लॉन्च करेंगे. सलमान, पिछले दिनों करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में काम करने वाले थे. रिपोर्ट्स की मानें, तो वो फिल्म अबीर की वजह से नहीं बन सकी. क्योंकि ‘द बुल’ में सलमान के अलावा एक और नौजवान एक्टर को कास्ट किया जाना था. सलमान चाहते थे कि उस रोल में अबीर को लिया जाए. मगर करण जौहर इसके सख्त खिलाफ थे. वो किसी नए मगर स्थापित एक्टर को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. क्योंकि वो इतने बड़े स्केल पर बन रही फिल्म में किसी न्यूकमर को कास्ट करके रिस्क नहीं लेना चाहते थे. बताया गया कि सलमान और करण के बीच इस चीज़ को लेकर मतभेद था. जिसकी वजह से ‘द बुल’ डिब्बाबंद हो गई. इसलिए अब सलमान उन्हें अपनी अगली फिल्म से लॉन्च करना चाहते हैं.
हालांकि अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि वाकई उस फिल्म में सूरज, ज़हीर और अबीर होंगे या नहीं. मगर इस खबर के बाहर आते ही सलमान के फैन्स उनसे खफा हो गए हैं. लोगों ने इसे 'भाई-रोजगार योजना' बुलाना शुरू कर दिया. जनता को पहले भी सलमान से ये शिकायत रही है कि वो अच्छे डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम करने की बजाय, उन लोगों के साथ काम कर रहे हैं, जो उनके इनर सर्किल का हिस्सा हैं. जिसकी वजह से सलमान की फिल्में नहीं चल रही हैं.
जैसे ही गलवान वैली संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में उन तीनों एक्टर्स की कास्टिंग की बात सामने आई, सलमान फैन्स बिफर पड़े. इंस्टाग्राम पर सरफराज नाम के यूज़र ने लिखा,
"ईमानदारी से कहूं तो मैं एक कट्टर सलमान फैन हूं. लेकिन ये देखने नहीं जाऊंगा जबतक सलमान इस रोजगार योजना को बंद कर प्रॉपर स्क्रिप्ट पर ध्यान देना शुरू नहीं कर देते!"

एक अन्य यूजर ने कहा,
"भाई की फिल्म फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण नौकरी डॉट कॉम खोल लेना है. टैलेंट को इग्नोर करो और अपने लोगों को काम दो!"

तान्या नाम की एक यूजर कहती हैं,
"फैन्स ने इतनी रिक्वेस्ट की, फिर ये सब? मुझे भरोसा नहीं होता. क्या हो गया है तुम्हें? बंद करो ये बेरोजगार योजना. ये फिल्म फ्लॉप है अगर ये लोग सच में हैं फिल्म में तो. मैं गारंटी दे सकती हूं. कोई उम्मीद नहीं बची. अगर तुमसे मेहनत नहीं होती अब, तो छोड़ दो फिल्म बनाना. पर अपने लेगेसी खराब मत करो!"

एक और यूजर ने कहा,
"मुझे लगता है कि सलमान खान अपने फैन्स की परवाह नहीं करते. यही कारण है कि वो एक ही गलती बार-बार दोहरा रहे हैं. वो भी तब, जब फैन्स और क्रिटिक्स, दोनों ने इस ओर उनका ध्यान दिलाया था. बहुत अच्छे भाई. लोगों का करियर बचाते-बचाते अपना करियर खत्म करो!"

बता दें कि अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म India’s Most Fearless 3 किताब पर आधारित है. इसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने साथ मिलकर लिखा है. सलमान लंबे समय से एक आर्मी ऑफिसर का रोल करना चाहते थे. 'द बुल' के लिए भी उन्होंने इसलिए ही हामी भरी थी. हालांकि उस फिल्म के लटकने के बाद उन्होंने गलवान वैली प्रोजेक्ट में इंट्रेस्ट दिखाया है. जून 2020 को लद्दाख में दोनों देशों के बीच एक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म को 70 दिनों में शूट किया जाएगा. 20 दिन की शूटिंग मुंबई में होगी और बाकी हिस्सा लद्दाख में शूट किया जाएगा. ये फिल्म 2026 के फर्स्ट हाफ में रिलीज़ हो सकती है. गलवानी वैली संघर्ष वाली फिल्म से फारिग होने के बाद सलमान, कबीर खान के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. जो कि ओरिजिनल स्क्रिप्ट होगी. इसे लार्जर दैन लाइफ ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि सलमान ने पूरी तरह से इस फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है. उनके और कबीर के बीच बातचीत लगातार जारी है.
वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर