The Lallantop

एड शीरन को 'किंग' से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे शाहरुख खान!

एड शीरन के हाल ही में आए गाने Sapphire में शाहरुख खान का बहुत छोटा सा कैमियो है.

Advertisement
post-main-image
एड शीरन, पहले भी शाहरुख के साथ मिल चुके हैं. दोनों के कुछ वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ग्लोबल स्टार और सिंगर Ed Sheeran का एक गाना इंडिया में भयंकर पॉपुलर हो गया है.  गाने का नाम है Sapphire. फेमस होने की तीन वजहें. पहला, इसकी फुल शूटिंग इंडिया में हुई है. दूसरा, एड ने इसमें सिंगर Arijit Singh के साथ कोलैबरेट किया है. और तीसरा, इस गाने में Shah Rukh Khan का छोटा सा कैमियो है. जिसकी वजह से गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक यू-ट्यूब पर इसे 47 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ताज़ा जानकारी ये है कि अब शाहरुख, एड शरीन को अपनी अगली फिल्म King से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

Advertisement

दरअसल, एड ने अभी Sapphire गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया. जिसमें वो गाने को बनाने से लेकर, इसकी शूटिंग और अपने इंडिया विज़िट पर बातें कर रहे हैं. अरिजीत के साथ कोलैबरेट करने और फिर गाने में शाहरुख के साथ काम करने को लेकर भी बातें कर रहे हैं. इस गाने के लिए एड ने दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में शूटिंग की है. जिसका एक्सपीरिएंस वो इस वीडियो में बता रहे हैं. एड कहते हैं,

''मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान के बारे में मुझे कुछ कहने की ज़रूरत है. मैं यही कहूंगा कि वो दुनिया के पहले या दूसरे सबसे फेमस इंसान हैं. उन्होंने मुझे अपने घर पैडल खेलने के लिए बुलाया था. हमने करीब 3 घंटे वो गेम खेली. फिर उन्होंने मुझे एक आइडिया पिच किया. सच बताऊं तो अगले दिन मैं जब उनके साथ डिनर करने पहुंचा तो ये गाना हिंदी में गुनगुना रहा था.''

Advertisement

इसी BTS वीडियो में एड हिंदी में ये गाना रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एड को बताया था कि शाहरुख, उनके घर पर एड से मिलना चाहते हैं. उनके आने का इंतज़ार कर रहे हैं. एड जब शाहरुख के घर पहुंचे तो उन्होंने Sapphire में शाहरुख को कैमियो करने के लिए राज़ी कर लिया. एड के फैन क्लब ने उनके इस गाने को शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें अब इसके पंजाबी वर्जन का बेसब्री से इंतज़ार है. जिसके रिस्पॉन्स में एड ने कहा कि पंजाबी वर्जन, शाहरुख की अगली फिल्म के लिए है. एड ने अपने जवाब में लिखा,

''हिंदी गाना शाहरुख खान की अगली बॉलीवुड फिल्म के लिए था. ये अरिजीत के साथ Sapphire का पंजाबी वर्जन है. मैं इस वक्त सभी भाषाओं में काम कर रहा हूं.''

ad respomec
एड शीरन का रिस्पॉन्स

एड का ये कमेंट पढ़कर शाहरुख और शीरन दोनों के फैन्स खुश हैं. अगर एड का गाना 'किंग' में शामिल किया गया तो ये उनका बॉलीवुड में ये पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा. बाकी,'किंग'  मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है. फिलहाल तो 'किंग' की शूटिंग चालू है. मूवी में शाहरुख एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ मूवी में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, जैकी श्रॉफ और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर कर रहे हैं. जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है

Advertisement