रिलीज़ के 191 दिनों के बाद शाहरुख़ खान की 'जवान' ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है? कब आएगा ‘मिर्ज़ापुर 3’ का टीज़र? सलमान खान की अगली फिल्म की कहानी क्या होगी? सिनेमा से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब जानने हैं तो आप सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट की दुनिया की तमाम खबरें.
रिलीज़ के 191 दिनों के बाद शाहरुख़ खान की 'जवान' ने बनाया रिकॉर्ड
शाहरुख़ खान की 'जवान' सिंगापुर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने 1 मिलियन सिंगापुर डॉलर की कमाई कर ली है.
.webp?width=360)
# रिलीज़ के 191 दिनों के बाद 'जवान' ने बनाया रिकॉर्ड
कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, रिलीज़ के 191 दिनों के बाद शाहरुख़ खान की 'जवान' ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने सिंगापुर में एक मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इंडियन करेंसी में बात करें तो लगभग 6 करोड़ रुपए. 'जवान' सिंगापुर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
# जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का टीज़र आ गया है
जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना की फिल्म 'वेदा' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. ये एक एक्शन फिल्म है. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. 'वेदा' 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# सलमान खान की फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ए.आर.मुरुगादास ने कहा, "सलमान खान की आने वाली फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस के साथ ही खूब इमोशन्स भी होंगे. इसके साथ ही फिल्म एक दमदार सोशल मैसेज भी देगी. ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी. इस फिल्म में दर्शकों को एक नए सलमान खान देखने को मिलेंगे."
# शूजीत सरकार की अगली फिल्म में होंगे अभिषेक बच्चन
शूजीत सरकार ने अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म कन्फर्म कर दी है. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में शूजीत ने बताया कि ये फिल्म उनके एक दोस्त की जिंदगी से इंस्पायर्ड होगी. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के एक बड़े हिस्से का शूट पूरा हो चुका है.
# आज रिलीज़ हो सकता है पंकज त्रिपाठी की 'मिर्ज़ापुर 3' का टीज़र
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मिर्ज़ापुर 3' का टीज़र 19 मार्च यानी आज आ सकता है. अली फज़ल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसका हिंट दिया है. खबरें हैं कि ओटीटी स्पेस की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का तीसरा सीजन जून में रिलीज़ किया जा सकता है. 19 मार्च को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने 2024 में उनके प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों और सीरीज़ का स्लेट अनाउंस किया है.
# 'बैड न्यूज़' में साथ दिखेंगे विकी कौशल और तृप्ति डिमरी
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. फिल्म का नाम होगा 'बैड न्यूज़'. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.