Shahrukh Khan, Ajay Devgn और Tiger Shroff को कोर्ट में पेश होने का नोटिस क्यों मिला है? Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana के VFX किस हॉलीवुड फिल्म की Anime film Demon Slayer
शाहरुख खान और अजय देवगन से वापस लिया जाएगा उनका नेशनल अवॉर्ड?
शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को कोर्ट में साबित करना पड़ सकता है कि 5 रुपये के पान मसाले में 4 लाख रुपये किलो की केसर कैसे हो सकती है.


# शाहरुख, अजय देवगन से वापस लिया जाएगा नेशनल अवॉर्ड?
दाने-दाने में केसर का दम... पान मसाले के विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ़ को ये कहते आपने सुना ही होगा. क्या सच में इस पान मसाले के हर दाने में केसर मिला हुआ है? ये बात शाहरुख, अजय और टाइगर को कोर्ट में साबित करनी पड़ सकती है. दरअसल जयपुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह ठाकुर ने पान मसाले में केसर होने की बात पर आपत्ति लेते हुए पीटिशन फाइल की है. इसमें लिखा है कि 4 लाख रुपये किलो का केसर 5 रुपये के पान मसाले में कैसे हो सकता है? इस याचिका में ये भी लिखा है कि ये लोग चंद रुपयों के लिए ऐसे विज्ञापन कर देते हैं. मगर इन एक्टर्स के दीवाने युवा ये बात नहीं समझते. वो व्यसन के आदि हो जाते हैं. पीटिशनर ने राज्य उपभोक्ता आयोग से ये मांग भी की है कि शाहरुख और अजय देवगन से उनके राष्ट्रीय पुरस्कार वापस ले लिए जाएं. इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और कोर्ट ने तीनों एक्टर्स को 8 अक्टूबर को पेश होने को कहा है.
# 'गॉडजिला X कॉन्ग' की टीम बनाएगी 'रामायण' का VFX
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' को बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे. वो इसे हॉलीवुड फिल्म 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन' वाली ग्रैंड स्केल पर बना रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि 'रामायण 2' के VFX वो मशहूर आर्टिस्ट बनाएंगे जो 'गॉडजिला X कॉन्ग' और 'वेनम' के VFX के मास्टरमाइंड है. वो आर्टिस्ट हैं ज़ेवियर बेर्नाकोनी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बेर्नाकोनी अपनी पूरी टीम के साथ 'रामायण 2' का VFX सुपरवाइज़ करेंगे. VFX के लिए सभी एक्टर्स के बॉडी मेजरमेंट लिए जा चुके हैं. इसके लिए वही मशीन इस्तेमाल की गई है जो क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' के लिए यूज़ की गई थी. 86 कैमरों ने एक साथ एक्टर्स के बॉडी मेज़रमेंट लिए. 'रामायण' में कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने NDTV के इंटरव्यू में ये बात कन्फर्म भी की थी. अब बात करते हैं 'रामायण' के प्रोडक्शन की. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवन 'रामायण' को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगा.
# एक एनिमे फिल्म ने आमिर-प्रभास की ब्लॉकबस्टर्स को धो डाला
आज रिलीज़ हुई जैपनीज़ एनिमे फिल्म 'डीमन स्लेयर इन्फिनिटी कासल' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अडवांस बुकिंग में जो कमाई इसने की है, वो सुपरस्टार्स की फिल्में भी नहीं कर सकी थीं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इसके 10 करोड़ रुपये के टिकट तो अडवांस बुकिंग में ही बिक गए. 'जुरासिक वर्ल्ड', 'सलार' और 'सितारे ज़मीन पर' भी अडवांस बुकिंग में ये आंकड़ा नहीं छू सकी थी. इसे सुबह पांच बजे के शो भी मिले हैं. भारत में पहली बार किसी एनिमे फिल्म को 5 AM शो मिले हैं.
# अक्टूबर में शुरू होगी 'मॉबलैंड 2' की शूटिंग
पैरामाउंट प्लस की क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'मॉबलैंड' का दूसरा सीज़न बनने जा रहा है. दी हॉलीवुड न्यूज़ पोर्टल के अनुसार अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. पहले सीज़न में टॉम हार्डी, पियर्स ब्रॉसनन और हेलेन मिरेन लीड थे. नए सीज़न के लीड एक्टर्स के नाम अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं.
# मुंबई को बॉम्बे बोलने पर कपिल शर्मा को मनसे की धमकी
कपिल शर्मा अक्सर अपने कॉमेडी शो में मुंबई को बॉम्बे कहते हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को ये बात नागवार गुज़री है. पार्टी ने कपिल को धमकी दी है कि इस शहर का सही नाम न लेने पर उन्हें बुरे नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. पार्टी ने ये चेतावनी भी दी है उनके गेस्ट को भी पहले से बताया जाए कि वो बम्बई या बॉम्बे नाम नहीं लेंगे. इस बारे में अब तक कपिल की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का टीज़र रिलीज़
प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का टीज़र आया है. टीज़र से आइडिया लगता है कि शो में प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल मुद्दों पर भी बात होगी. ये 25 सितंबर से शुरू होगा और हर गुरुवार एक एपिसोड आएगा. खबरें है कि इसमें सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स हर हफ्ते बतौर गेस्ट आएंगे.
# 'मिराय' का सीक्वल कन्फर्म, राणा दग्गुबाती होंगे विलन
तेलुगु एक्टर तेज सज्जा की फिल्म 'मिराय' के क्लाइमैक्स में सीक्वल कन्फर्म कर दिया है. इसका टाइटल होगा 'मिराय: जैत्राया'. मिड क्रेडिट सीन में राणा दग्गुबाती को दिखाया गया है. वो इसके सीक्वल के विलन होंगे. कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर यानी आज ही रिलीज़ हो चुकी है.
वीडियो: पान मसाला के ऐड के लिए शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस