The Lallantop

'फ़र्ज़ी' के दूसरे सीज़न पर बड़ा अपडेट आया है

'फ़र्ज़ी' से राज एंड डीके ने अपना स्पाई यूनिवर्स खोल लिया है.

post-main-image
राज एंड डीके इस समय 'सिटाडेल' नाम की सीरीज़ पर काम कर रहे हैं.

10 फरवरी को रिलीज़ हुई ‘फ़र्ज़ी’ से शाहिद कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. उनकी तारीफ हो रही है. शो की तारीफ हो रही है. साथ ही तारीफ हो रही है विजय सेतुपति और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकारों की. पहला सीज़न जिस नोट पर खत्म हुआ, उसके बाद जनता जानना चाहती है कि आगे क्या होगा. सीरीज़ बनाने वाले राज और डीके ‘फ़र्ज़ी’ का दूसरा सीज़न कब लाएंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट ने इस बात का जवाब दिया है. 

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

राज और डीके के पास आइडिया है कि वो ‘फ़र्ज़ी’ के दूसरे सीज़न की कहानी कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. जल्द ही शो की स्क्रिप्ट पर काम शुरू होगा. जहां पहले सीज़न में कहानी खत्म हुई, ये ठीक उसके आगे से शुरू होगा. अभी के लिए राज और डीके ‘सिटाडेल’ पर फोकस कर रहे हैं. उसके बाद ‘द फैमिली मैन 3’ का काम होगा. इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बाद ‘फ़र्ज़ी 2’ की शूटिंग शुरू होगी. 

priyanka chopra citadel
‘सिटाडेल’ के सेट से प्रियंका चोपड़ा की फोटो.  

राज एंड डीके अभी ‘सिटाडेल’ नाम की सीरीज़ बना रहे हैं. वरुण धवन और समांथा प्रभु यहां लीड में हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर शो होगा. अमेज़न इस शो को ग्लोबल लेवल पर बनाना चाहता है. इसलिए इसके तीन वर्ज़न बन रहे हैं. अमेरिका, इटली और इंडिया में. अमेरिकी वर्ज़न को बनाने की ज़िम्मेदारी ली है ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ बनाने वाले रुसो ब्रदर्स ने. प्रियंका चोपड़ा इसमें लीड रोल निभा रही हैं. ‘सिटाडेल’ के किरदार एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं. आगे जाकर ये भी संभव है कि प्रियंका, वरुण और समांथा भी एक साथ दिखें. बहरहाल, राज और डीके ने ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. उसके बाद वो मनोज बाजपेयी के शो ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न पर बढ़ेंगे. 

बीते जनवरी में राज और डीके के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर हुई थी. उनके 2023 में आने वाले शोज़ की लिस्ट थी. उसमें ‘द फैमिली मैन 3’ का भी नाम था. हालांकि अभी तक डायरेक्टर जोड़ी ने कुछ भी अपडेट साझा नहीं किया कि शो के किस हिस्से पर काम चल रहा है, या होना बाकी है. इसलिए ‘द फैमिली मैन 3’ का इस साल रिलीज़ होना मुश्किल है. संभवत अगले साल के शुरुआती महीनों में शो को रिलीज़ किया जाए. और उसके बाद राज और डीके ‘फ़र्ज़ी 2’ पर बढ़ें. 

वीडियो: रिव्यू: फ़र्ज़ी