The Lallantop

"मुझे पसंद नहीं आई अंदाज़ अपना-अपना, बहुत बिखरी हुई थी फिल्म"

'अंदाज़ अपना-अपना' में काम कर चुके एक्टर टीकू तलसानिया ने बताया, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की एक बात से उन पर पागलपन सवार हो गया था.

post-main-image
आमिर-सलमान स्टारर फिल्म 'अंदाज़ अपना-अपना' में टीकू तलसानिया ने भी काम किया है.

साल 1994 में आई फिल्म Andaz Apna Apna को कल्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है. मगर ये फिल्म एक्टर Tiku Talsania को पसंद नहीं आई थी. उनके मुताबिक ये फिल्म बिखरी हुई थी. डायलॉग डिलिवरी के अपने ख़ास अंदाज़ के लिए मशहूर टीकू तलसानिया पिछले दिनों Lallantop Cinema के ख़ास कार्यक्रम Cinema Adda में आए. इस मुलाक़ात में उन्होंने अपने को-एक्टर्स Salman Khan, Aamir Khan और Shahrukh Khan के साथ सिनेमा से जुड़े कई मसलों पर बात की. 

टीकू से फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ की शूटिंग का कोई यादगार किस्सा शेयर करने को कहा गया. उन्होंने बताया,

“शूटिंग के दौरान राज जी (राजकुमार संतोषी) ने एक बहुत अच्छी बात कही थी कि भैया ये सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है. ये हम सबकी फिल्म है. तो सीन में आपको जो ठीक लगे, आप कीजिए. हम तो पागलपन पर चढ़ गए थे. ऐसे करते-करते पूरा सीन बन गया. फिल्म की स्क्रिप्ट थी, मगर इम्प्रोवाइज़ करते-करते फिल्म पूरी हो गई. हालांकि मुझे भी फिल्म अच्छी नहीं लगी थी. जब कल्ट फिल्म बन गई तो, ए‍क दिन बेटे ने कहा मैं फिल्म लेकर आया हूं. वो जब डिप्रेस होता है, तो वही फिल्म देखता है. मैंने कहा यार ये कमाल है. ये हमारी उम्मीदों के परे था.”

‘अंदाज़ अपना-अपना’ हाल ही में दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ हुई. उसमें टीकू को क्या ख़ामियां नज़र आईं? इसके जवाब में टीकू ने कहा -

“उस वक्त अच्छी नहीं लगती थी. अब तो अच्छी लगती है. अब क्लासिक फिल्म बन गई है. मुझे लगा कि फिल्म में चीजें बहुत बिखरी हुई थीं. स्टोरीलाइन ही कुछ ऐसी थी जिसमें चीजें इधर-उधर बिखेर दी गई थीं. एक सीन इनका आ गया. एक उनका आ गया. मुझे ऐसा लगा था कि खिंच रही है फिल्म. लेकिन लोगों को बहुत मज़ा आ रहा है. वो उस पर ठहाके लगा रहे हैं. आप समझ ही नहीं सकते कि ऑडियंस को क्या पसंद आएगा, क्या नहीं. ये आपकी समझ से दूर ही है.”

फिल्म में टीकू तलसानिया का किरदार बहुत लंबा नहीं था. मगर मज़ेदार था. वो सीन जिसमें सलमान और आमिर के किरदार गिरफ्तार होते हैं. पुलिस स्टेशन लाए जाते हैं. टीकू तलसानिया ने बताया ये सीन इस फिल्म में उनके लिए यादगार रहा.

‘अंदाज़ अपना-अपना’ के बारे में कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान इसके को-एक्टर्स की आपस में बनती नहीं थी. रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच बातचीत नहीं थी. सलमान और आमिर के रिश्ते भी उस दौर में इतने मधुर नहीं थे जैसे आज हैं. इसका कारण दोनों के काम करने का बिल्कुल अलग अंदाज़ बताया जाता है. इसकी शूटिंग भी चार साल चली. यानी 1990 से 1994 तक. ओरिजिनल रिलीज़ के 31 साल बाद 25 अप्रैल को इसे री रिलीज़ किया गया. इस उम्मीद में कि तब इसे सही पहचान नहीं मिली. मगर अब इसका अच्छा बज़ बन चुका है. मगर आंकड़े कहते हैं कि इस बार ये फिल्म पहले से भी बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसकी एक वजह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भी बताया जा रहा है. देश का माहौल ही अलग है. आमिर खान खुद इसकी स्क्रीनिंग में नहीं गए. 

वीडियो: दोबारा रिलीज होने के बाद भी क्यों फ्लॉप हुई 'अंदाज अपना अपना'