The Lallantop

जिस शाहरुख खान को मेट गाला में पहचाना नहीं, वो वहां के सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी बन गए

तमाम आलोचनाओं के बावजूद शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में शरीक हुए दुनियाभर के सेलेब्रिटीज़ को बड़ी मार्जिन से पीछे छोड़ दिया.

post-main-image
मेट गाला की पावर रैकिंग्स में शाहरुख खान सबसे पॉपुलर मेल स्टार की लिस्ट में टॉप पर रहे.

दुनिया का सबसे बड़े फैशन इवेंट Met Gala इस बार India और Indian Cinema के लिए कई मायनों में ख़ास रहा. ख़ास इसलिए कि पहली बार भारत से एक मेल एक्टर ने इसमें हिस्सा लिया. वो एक्टर हैं Shahrukh Khan. मशहूर फैशन डिज़ाइनर Sabyasachi Mukherjee के बनाए ब्लैक आउटफिट में शाहरुख मेट गाला के रेड कार्पेट पर आए. उनके लिए तमाम तरह की बातें हुईं कि विदेशी मीडिया ने उन्हें पहचाना नहीं. उनका आउटफिट भी आलोचना का शिकार हुआ. मगर इस सबके बीच शाहरुख खान ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. दरअसल, इस हफ्ते मेट गाला की पावर रैंकिंग्स अनाउंस की गईं. इसमें ये बताया गया कि कौन से स्टार का इम्पैक्ट सोशल मीडिया पर कितना रहा. और इसमें शाहरुख खान ने F1 Champion Lewis Hamilton और Rihanna जैसे ग्लोबल स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. आंकड़ों के मुताबिक मेट गाला में हिस्सा लेने वाले पुरुष सेलेब्रिटीज़ में सबसे ज़्यादा इम्पैक्ट शाहरुख खान का रहा.  

दी हॉलीवुड रिपोर्टर ने लॉन्चमैट्रिक्स नाम के डेटा फर्म के साथ मिलकर मेट गाला 2025 की रेड कार्पेट पावर रैंकिंग जारी की. लॉन्चमैट्रिक्स नाम का जो फर्म है, उसने मेट गाला में शामिल हुए हर व्यक्ति और ब्रांड से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट, इंटरैक्शन और आर्टिकल्स की कीमत लगाई. यानी अगर इन ज़रिए से पैसे कमाए जाते, तो वो ब्रांड और उससे जुड़ा सेलेब्रिटी इस इवेंट से कितने पैसे कमाता. इस आधार पर पावर रैंकिंग्स तय की जाती है. इसे मीडिया इम्पैक्ट वैल्यू यानी MIV कहा जाता है. 2025 की पावर रैंकिंग्स में मेल स्टार्स में शाहरुख खान टॉप पर हैं. उनकी मीडिया इम्पैक्ट वैल्यू 19 मिलियन डॉलर्स यानी ₹162.37 करोड़ रुपए रही. वहीं दिलजीत दोसांझ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. जिनकी मीडिया इम्पैक्ट वैल्यू रही 7.5 मिलियन डॉलर्स यानी 64 करोड़ रुपए.

met gala power rankings, shahrukh khan,
दी हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा जारी किए मेन्ज़ रेड कार्पेट पावर रैंकिंग की तस्वीर.

मेट गाला 2025 की ओवरऑल लिस्ट में शाहरुख तीसरे पायदान पर हैं. उनसे ज्यादा MIV, K-पॉप स्टार लीसा ($21.3 मिलियन यानी 182 करोड़ रुपए) और थाई एक्टर फ्रीन ($19.5 मिलियन यानी 166.63 करोड़ रुपए) हैं. शाहरुख खान कुछ बेहद पॉपुलर इंटरनेशनल स्टार्स से भी आगे रहे. इसमें जेंडाया, काइली जेनर और प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं.

#क्या पहना शाहरुख खान ने 

shahrukh Khan in met Gala
शाहरुख खान ने सब्यसाची का डिज़ाइन किया मोनोक्रोम आउटफिट पहना. उनके लुक में ढेर सारी ज्वेलरी और टाइगर हेड वाली छड़ी भी शामिल रही. 


मेट गाला 2025 की थीम थी- Superfine: Tailoring Black Style. जो कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए. मिलर की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित है. इसके मुताबिक सब्यसाची ने शाहरुख खान के लिए जो आउटफिट बनाया, उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीकोड किया. उनके मुताबिक शाहरुख ने ब्लैक वेस्ट, जैकेट और पैंट्स को तस्मैनियन ऊन से बने इलॉन्गेटेड फ्लोर लेंथ कोट के साथ पहना. शाहरुख ने बहुत सारी जूलरी पहनी जिनमें एक था K अक्षर का पेंडेंट. ये लॉकेट ध्यान खींचने वाला रहा. शाहरुख किंग खान के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने SRK लिखा हुआ नेकलेस भी पहना. शाहरुख के लुक में एक छड़ी भी शामिल थी जिसका हेड टाइगर हेड जैसा बनाया गया. ये 18 कैरेट गोल्ड से बना था. इसमें अलग अलग बेशकीमती पत्थर और हीरे जड़े हुए थे.


शाहरुख का पहला मेट गाला, मगर सबको पछाड़ा

1. शाहरुख खान - 19 मिलियन MIV
डिज़ाइनर - सब्यसाची

2. लुईस हैमिल्टन - 9.4 मिलियन MIV
डिज़ाइनर - वेल्स बॉनर

3. दिलजीत दोसांझ - 7.3 मिलियन MIV
डिज़ाइनर - प्रबल गुरंग

4. कोल्मैन डोमिंगो - 6.5 मिलियन MIV
डिज़ाइनर - वैलेंटीनो

5. बैड बनी - 6.4 मिलियन MIV
डिज़ाइनर - प्राडा

louis hamilton
 F1 चैम्पियन लुईस हैमिल्टन मेट गाला रैंकिंग में शाहरुख खान के बाद दूसरे पायदान पर रहे. उन्होंने डिज़ाइनर वेल्स बॉनर का बनाया आउटफिट पहना था.


# क्या है Met Gala?

दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट है. दरअसल ये एक फंडरेज़िंग इवेंट है. इससे जो पैसा जमा होता है, वो मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट्स एंड कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को चला जाता है. ये इवेंट हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. हर साल अलग थीम होती है. लोग उसी के हिसाब से कपड़े पहनकर आते हैं. इसे ऑर्गनाइज़ करवाती है वोग मैग्ज़ीन. जो भी स्टार्स या मॉडल मेट गाला में आते हैं, वोग मैग्ज़ीन और उसके कवर पर उनकी फोटो छपती है. कुछ लोगों का इंटरव्यू भी होता है, जिसे वोग मैग्ज़ीन में छापा जाता है. मेट गाला में इस बार भारत की ओर से शाहरुख खान के अलावा कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा और ईशा अंबानी भी पहुंची थीं.  

वीडियो: शाहरुख के मेट गाला वाले लुक पर काजोल ने क्या मजे लिये?