09 जुलाई को लीजेंड्री एक्टर और फिल्ममेकर Guru Dutt की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई. 38 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मगर इंडियन सिनेमा पर उनका इतना गहरा प्रभाव है कि लोग आज तक उनके काम की मिसाल देते हैं. पिछले काफी समय से गुरुदत्त की बायोपिक बनाने की बात चल रही है. एक समय तो ऐसा भी आया जब खुद Shah Rukh Khan ने भी उनका किरदार निभाने की इच्छा जताई.
शाहरुख बोले-"मैं गुरु दत्त बनना चाहता हूं", मेकर्स ने वो रोल आमिर खान को दे दिया
गुरुदत्त की बायोपिक की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप लिख रहे थे.
.webp?width=360)
मार्च 2016 में जर्नलिस्ट जितेश पिल्लई ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि गुरु दत्त और उनकी पत्नी गीता दत्त की कहानी एक बायोपिक के लिए परफेक्ट है. इम्तियाज़ अली या मणिरत्नम को इस पर काम करना चाहिए. उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करके गुरुदत्त के किरदार के लिए शाहरुख को अपनी पहली पसंद बताया. उनके अनुसार, शाहरुख गुरुदत्त के गुस्से, प्यार और बर्बादी को सबसे सही तरीके से परदे पर उतार सकते हैं. इस ट्वीट पर खुद शाहरुख ने भी रिप्लाई किया. उन्होंने कहा,
"बिलकुल, मुझे ये करना चाहिए. और जैसे तुम प्यार से कहते हो मेरे दोस्त- मेरा चेहरा एक खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट कविता जैसा है."

ये ट्वीट उस दौर में भी काफी वायरल हुआ था. साल भर बाद जनवरी 2017 में शाहरुख अपनी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान खबरें उड़ीं कि वो संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में साहिर लुधियानवी की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'गुस्ताखियां' बताया जा रहा था. शाहरुख ने इस मुद्दे पर कभी कोई बयान नहीं दिया. मगर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो किसकी बायोपिक में काम करना पसंद करेंगे? तो उन्होंने बिना एक पल गंवाए कहा,
"मैं गुरु दत्त साहब की बायोपिक में काम करना चाहूंगा."
हालांकि इस बायोपिक पर शाहरुख के साथ तो कभी बात आगे नहीं बढ़ सकी. मगर आमिर खान ज़रूर एक बार गुरु दत्त के किरदार में नजर आए थे. सिनेब्लिट्ज़ मैग्ज़ीन ने अपने 35 साल पूरे होने पर एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च की थी. इसके लिए उन्होंने 'प्यासा' फिल्म के थीम पर एक फोटोशूट किया. इसमें आमिर ने गुरु दत्त और कटरीना कैफ ने वहीदा रहमान का लुक अपनाया था. जब ये फोटो बाहर आई तो लोगों ने समझा कि आमिर गुरु दत्त की बायोपिक में काम कर रहे हैं. खुद करण जौहर भी उन्हें देखकर कन्फ्यूज हो गए थे. वीके मूर्ति, जिन्होंने गुरु दत्त की 8 फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी की थी, उन्होंने भी इस बायोपिक के लिए आमिर खान को अपनी पहली पसंद बताया था.

गुरु दत्त की एक बायोपिक पर सालों पहले काम चल भी रहा था. अनुराग कश्यप इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे थे. जबकि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर इसे डायरेक्ट करने वाले थे. इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद आमिर ही थे. फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच भी किया गया मगर फिर अचानक ये प्रोजेक्ट बंद हो गया. वजह कभी सामने नहीं आई. कुछ समय पहले खबर आई कि विकी कौशल को गुरु दत्त की बायोपिक में कास्ट किया जा सकता है. मगर इस पर भी अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
वीडियो: गुरुदत्त की बायोपिक बनने वाली है, नाम उनकी ही कमाल की फिल्म पर रखा गया है