Shah Rukh Khan और Suhana Khan फिल्म King में साथ काम करने जा रहे हैं. खबरें थीं कि ये पिक्चर बंद हो गई है. फिल्म का लेटेस्ट अपडेट है कि मई से इसका शूट शुरू होगा. इस फिल्म के लिए मन्नत में ही शाहरुख खान और सुहाना खान ट्रेनिंग ले रहे. इसके लिए विदेश से एक्शन और स्टंट कोरियोग्राफर्स बुलाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हॉलीवुड फिल्म Leon: The Professional पर आधारित या उस फिल्म से प्रेरित होगी.
शाहरुख-सुहाना की जो फिल्म बंद हो गई थी, उसकी शूटिंग इस दिन से शुरू होने जा रही
Shah Rukh Khan फिलहाल बेटे Aryan Khan की वेब सीरीज़ Stardom में मदद कर रहे हैं. वो लगातार आर्यन को फीडबैक दे रहे हैं. मई से वो सुहाना के साथ King का शूट शुरू करेंगे.

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा-
"शाहरुख खान फिल्म का शूट मई से शुरू करेंगे. सुहाना इन दिनों फिल्म की तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं शाहरुख खान, बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' में मदद कर रहे हैं. जिसका शूट मुंबई में जारी है. आर्यन के इस प्रोजेक्ट पर शाहरुख की भी नज़र बनी हुई है. वो लगातार आर्यन के साथ अपना फीडबैक भी शेयर कर रहे हैं. 'स्टारडम' के बाद अप्रैल में वो अपने बाकी कमिटमेंट्स के चलते ट्रैवल करेंगे. वापसी के बाद सुहाना के साथ 'किंग' का शूट शुरू होगा. शाहरुख भी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं."
हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि शाहरुख और सुहाना, 'किंग' के लिए मन्नत में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसके लिए हॉलीवुड से लोग बुलाए गए हैं. ऐसा भी कहा गया कि 'किंग', हॉलीवुड फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर बेस्ड होगी. इन खबरों के बाद शाहरुख खान का वो बयान चर्चा में आया, जहां 2022 के आखिर में Pathaan के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 'लियोन' टाइप की फिल्म करना चाहते हैं.
'लियोन- द प्रोफेशनल' 1994 में आई इंग्लिश-फ्रेंच भाषा की फिल्म है. ये एक हिटमैन की कहानी है. जिसके पास अचानक से एक 12 साल की बच्ची आकर रहने लगती है. क्योंकि किसी ने उसके माता-पिता का कत्ल कर दिया है. इसके बाद किलर उस बच्ची को तमाम तरह के हथियारों और बंदूकों के बारे में बताता है. जो काम वो करता है, उसमें उस बच्ची को भी ट्रेन कर देता है. बाद में वो बच्ची उसी ट्रेनिंग की बदौलत अपने माता-पिता का बदला लेने निकल पड़ती है. उस किलर को बताए बिना.
कहा जा रहा है कि इस किलर यानी 'किंग' के रोल में शाहरुख होंगे और बच्ची के कैरेक्टर में सुहाना. इसके अलावा बाकी कैरेक्टर्स के लिए डायरेक्टर सुजॉय घोष कास्टिंग में भी जुटे हैं. 'किंग' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स प्रोड्यूस करेगी. फिल्म का एक्शन सिद्धार्थ आनंद की देखरेख में ही बनाया जाएगा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म को 2025 में रिलीज किया जा सकता है.
वीडियो: शाहरुख, सुहाना की फिल्म किंग के लिए सिद्धार्थ आनंद पर बड़ी ज़िम्मेदारी