The Lallantop

'सलमान, शाहरुख और आमिर एक फिल्म में क्यों नहीं आएंगे?' शाहरुख ने इसका सटीक कारण बता डाला

राधिका और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan साथ दिखे थे. उसके बाद एक पुराना वीडियो वायरल हो गया जहां शाहरुख से पूछा गया कि तीनों खान एक फिल्म में साथ क्यों नहीं आते.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख ने मज़ाक में कहा था कि तीनों एक्टर्स को अफोर्ड नहीं किया जा सकता.

Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट से कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इवेंट में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan भी एक साथ स्टेज पर नाचते हुए दिखे थे. सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ में ‘नाटु नाटु’ पर डांस करते वीडियोज़ झमाझम वायरल हुए. फैन्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि ये तीनों साथ में किसी फिल्म में कब दिखेंगे. इस बीच शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू शेयर होने लगा. यहां उनसे पूछा गया कि तीनों खान एक साथ क्यों नहीं आते और जवाब में शाहरुख इसके पीछे की वजह बताते हैं. 

Advertisement

एक इवेंट में शाहरुख खान से पूछा गया था- 'क्या आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख एक साथ किसी फिल्म में देखे जा सकते हैं?' इस सवाल पर तुरंत ही शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा था- "आप अफोर्ड कर सको तो ऑफर कर दो. बेटा, चड्डी-बनियान बिक जाएगी. तीनों को साइन करते-करते."

हालांकि इसके बाद शाहरुख खान ने थोड़ा सीरियस होकर कहा था-

Advertisement

फिल्म तब ही होती है जब कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ऑफर करे. बहुत मुश्किल होगा यार. तीन हीरो को कहानी सुनाओ. तीनों को पसंद आए. एक को ही सुनाने में आदमी 'तीन बिंगा' हो जाता है, हैदराबादी में बोलते हैं ऐसा. तो बहुत मुश्किल होगा. लेकिन अगर कोई ऐसी कहानी होगी, जहां तीनों हीरो फिट हो सकते हैं. कोई अफोर्ड कर सकता है. ऐसी फिल्म बना सकता है. हम तीनों को झेल सकता है. एक दस मिनट बाद जवाब देगा. एक आने से पहले चला जाएगा. तीसरा कहेगा कि रात को शूटिंग करो, मैं रात को जागता हूं. तो बड़ी परेशानी होगी.

इसी इवेंट में शाहरुख ने आमिर खान के साथ एक सफर का किस्सा भी सुनाया था. दोनो लोग साथ में फ्लाइट से आए थे. शाहरुख कहते हैं-

वो बहुत अच्छा इंसान है. बहुत महीन एक्टर है. हम दोनों ये भी बात कर रहे थे कि हमारे बच्चे भी अलग जनरेशन से आ रहे हैं. मतलब हमारे बच्चे छोटे-छोटे हैं. एक जनरेशन छोड़कर आ रहे हैं. हमारे बीच ये कॉमन है. आमिर से बहुत दिनों के बाद मिला मैं. बहुत मेहनत से काम करते हैं. मैं हमेशा उनको बोलता हूं- 'यार तुम्हारा क्या होगा न कि तुम इतने आराम से काम करते हो कि रस्ट हो जाओगे.' और मेरा क्या है कि मैं बर्नआउट हो जाऊंगा. आमिर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मैं उनसे जूनियर हूं. मैं बहुत प्यार से उसका मजाक उड़ाता हूं.

Advertisement

आमिर खान की पिछली रिलीज़ 'लाल सिंह चड्ढा' थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने ब्रेक लिया था. आमिर की अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीं पर' है. जो इस साल के आखिर में यानी क्रिसमस 2024 पर रिलीज हो सकती है. इसके अलावा फिल्म 'अति सुंदर' में भी आमिर कैमियो कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी आमिर हैं. इसके साथ ही वो सनी देओल की अगली फिल्म 'लाहौर 1947' भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. वो फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो भी करेंगे. 

बात सलमान की करें तो उनकी आखिरी रिलीज़ 'टाइगर 3' थी. वो फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन सालों में सलमान की नौ फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं. इस लिस्ट में 'टाइगर वर्सज़ पठान', 'द बुल', 'शेर खान', ए.आर. मुरुगाडॉस की अनाम फिल्म, कबीर खान के साथ फिल्म, सूरज बड़जात्या की फिल्म, और ‘दबंग 4’ जैसे टाइटल शामिल हैं. हालांकि किसी भी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
 

आमिर और सलमान के बाद शाहरुख की बात करें तो 'ज़ीरो' के बाद शाहरुख ने बीते साल 'पठान' के साथ वापसी की. 2023 में उनकी तीन फिल्में- 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' रिलीज़ हुईं. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों में बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' शुमार है. जो हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर आधारित बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'किंग' के शूट के बाद दिसंबर से शाहरुख 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म से 'टाइगर वर्सज पठान' का बेस तैयार होगा. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान, राज एंड डीके और फराह खान के साथ भी फिल्म प्लान कर रहे हैं. हालांकि कुछ भी कंफर्म नहीं है, यानी इन में से किसी भी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.  
 

वीडियो: शाहरुख खान की पठान 2 के पोस्टर की सच्चाई क्या है?

Advertisement