The Lallantop

वैलेंटाइन वीक में सिमरन-राज की लव स्टोरी हिट, दोबारा रिलीज हुई DDLJ ने बंपर कमाई की

फिल्म एक हफ्ते तक सिनेमाघरों में चलेगी.

post-main-image
DDLJ का एक सीन

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ). शाहरुख खान और काजोल की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म. वैलेंटाइन वीक के मौके पर देश भर के कई मल्टीप्लेक्स फिर से रिलीज हुई है. 28 साल बाद भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है. 10 फरवरी को रिलीज हुई DDLJ ने दो दिनों में 12 लाख से ज्यादा कमाई कर ली है. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की रोमांटिक कहानी वाली ये फिल्म आज भी मुंबई के 'मराठा मंदिर' में लगी हुई है.

यशराज फिल्म (YRF) ने 9 फरवरी को फिल्म रिलीज की घोषणा की थी. PVR, Inox और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स में लिमिटेड स्क्रीन पर 10 फरवरी को रिलीज हुई. एक हफ्ते तक चलने वाली है. यशराज फिल्म ने एक बयान में कहा था कि फैन्स लगातार सिनेमाघर में फिल्म रिलीज करने को कह रहे थे. इसलिए वैलेंटाइन वीक पर रिलीज करने का सोचा गया.

तीनों मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने पहले दिन ढाई लाख रुपये की कमाई की थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानी 11 फरवरी को कमाई 300 फीसदी तक बढ़ गई. फिल्म ने 10 लाख रुपये बटोर लिए. PVR में 5.65 लाख, Inox में 3.75 लाख और सिनेपोलिस में 3.10 लाख रुपये की कमाई हुई है. तीसरे दिन भी संडे होने कारण ऐसी कमाई की उम्मीद है. लेकिन अनुमान है कि 'वैलेंटाइन डे' के दिन सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है. कुल मिलाकर फिल्म एक हफ्ते में 60 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

10 हजार दिन पूरे होंगे

फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. मुंबई के 'मराठा मंदिर' में जल्द ही फिल्म के 10 हजार दिन पूरे हो जाएंगे. रिलीज के बाद 9977 दिन पूरे हो चुके हैं. पिछले साल नवंबर में भी DDLJ को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था. मौका था शाहरुख के बर्थडे का. 2 नवंबर 2022 को शाहरुख ने 57वां जन्मदिन मनाया था. और इस दिन फिल्म ने 27 लाख रुपये की कमाई कर डाली थी.

DDLJ को भारतीय सिनेमा के बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में एक माना जाता है. इसी फिल्म ने शाहरुख को 'रोमांटिक स्टार' के रूप में इस्टैब्लिश किया. फिल्म के सभी गाने काफी हिट हुए थे. फिल्म की मेकिंग और इसके प्रोडक्शन से जुड़े कई किस्से भी मजेदार हैं. DDLJ इंडिया की पहली फिल्म थी जिसकी मेकिंग की आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री टीवी पर दिखाई गई थी. इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया. इसे करण जौहर और उदय चोपड़ा ने मिलकर एडिट किया था.

1995 में रिलीज के वक्त 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने देशभर से कुल 53.31 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 89.61 करोड़ रुपए रहा था. जबकि फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए था. आज के हिसाब से देखें, तो इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ रुपये होती है. इसलिए इसे ब्लॉकबस्टर माना जाता है. DDLJ में शाहरुख खान और काजोल के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

वीडियो: आदित्य चोपड़ा ने DDLJ में टॉम क्रूज़ के बदले शाहरुख़ को क्यों लिया?