The Lallantop

शाहरुख खान के बिना सुहाना ने शुरू कर दी 'किंग' की शूटिंग?

सुहाना खान ने इस एक्टर के साथ शुरू की शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने दिया था हिंट.

post-main-image
शाहरुख खान, 'किंग' में पहली बार सुहाना के साथ बिग स्क्रीन शेयर करेंगे.

Shahrukh Khan और Suhana Khan की फिल्म King को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. 20 मई को डायरेक्टर Siddharth Anand ने एक पोस्ट करके 'किंग' की शूटिंग शुरू होने का हिंट दिया था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 21 मई से ही सुहाना खान ने इसकी शूटिंग चालू कर दी है. फिलहाल तो शाहरुख इस शेड्यूल का पार्ट नहीं हैं. मगर जल्द ही वो सुहाना को सेट पर ज्वॉइन करेंगे.

दरअसल, सिद्धार्थ ने अपने X अकाउंट पर बीती रात लिखा,


''Tomorrow (कल...)''

उनके इस पोस्ट के बाद लोग अंदाज़ा लगाने लगे कि 'किंग' की शूटिंग कल यानी 21 मई से शुरू होने वाली है. कॉमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा कि इसी साल फिल्म बनाकर रिलीज़ कर देत तो मज़ा आ जाता. जिसका रिप्लाई भी सिद्धार्थ ने दिया. लिखा,

''जब भी रिलीज़ होगी, मज़ा तब आना चाहिए.''

siddharth post
सिद्धार्थ का रिप्लाई

हालांकि, इस पोस्ट का सीधा मतलब 'किंग' फिल्म से था या नहीं इसकी कोई जानकारी सिद्धार्थ ने नहीं दी. अब मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के महबूब स्टूडियो में सुहाना खान और अभय वर्मा ने 'किंग' की शूटिंग चालू कर दी है. वैसे तो ये शूटिंग 16 मई को ही शुरू हो जानी चाहिए थी. मगर कुछ-कुछ वजहों से ये टलती चली गई .

इसी पोस्ट में ये भी बताया गया कि अभय वर्मा को जून या जुलाई में अपने हिस्से की शूटिंग करनी थी. मगर लास्ट मिनट बदलाव के कारण उन्हें जल्द ही सेट ज्वॉइन करना पड़ा. इसी हफ्ते से सुहाना और अभय दोनों ही अपने-अपने किरदार के लिए शूट करेंगे. वहीं शाहरुख खान कुछ हफ्तों बाद 'किंग' की शूटिंग शुरू करेंगे. वैसे तो फिल्म की शूटिंग अभी शुरू हुई है. मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पहले कर चुके हैं. जिसमें शाहरुख के बॉडी डबल के साथ शूट किया गया है.

बहुत टाइट सिक्योरिटी

मेकर्स इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि सेट से किसी भी तरह की फोटो या वीडियो लीक ना हो. इसके लिए सिक्योरिटी का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है. पूरी चेकिंग के साथ ही स्टाफ को सेट पर भेजा जा रहा है. मेकर्स बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि फिल्म के कुछ इंटेंस सीन, हैवी-एक्शन सीन्स, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ऑन-लाइन लीक हो जाएं.

ख़ैर, 'किंग' वो पहली फिल्म होगी जिसमें शाहरुख, अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले दोनों आर्यन खान के ब्रैंड के विज्ञापन में साथ दिखे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ भी होंगे. देखना होगा पिक्चर को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

वीडियो: Shah Rukh Khan कौन सी फिल्म में बने बैंकर? जब किंग खान की मां को हुई बेटे की टेंशन