The Lallantop

कब्र खोदकर महिला का कंकाल निकाला, बगल में खड़ा किया, फिर लेने लगा सेल्फी

युवक ने 7 साल पहले दफन की गई एक महिला का शव कब्र खोदकर निकाला. उसे बगल में खड़ा किया. फिर उसके साथ सेल्फी लेने लगा. युवक को ऐसा करते देख स्थानीय लोग भड़क गए.

post-main-image
कब्र से कंकाल निकालकर सेल्फी ले रहा था युवक (तस्वीरः India Today)

सेल्फी का शौकीन शख्स अपने इस शौक के लिए किस हद तक जा सकता है? जो खबर हम बताने जा रहे हैं, उससे तो यही साबित होता है कि इस शौक की हद नहीं. तो क्या सेल्फी के पागलपन में कब्र तक से शव को निकाला जा सकता है? आप कहेंगे कि ये तो ‘ज्यादा’ हो गया. लेकिन नहीं, ऐसा हुआ है. एक ‘सेल्फी का सनकी’ सच में कब्र से कंकाल निकालकर सेल्फी लेता दिखा है. पश्चिम बंगाल के एक गांव में हुई ये घटना समाज के हर दिन के साथ और घिनौने होते जाने का एक और सबूत है.

खबर के मुताबिक गांव में एक युवक ने 7 साल पहले दफन की गई एक महिला का शव कब्र खोदकर निकाला. उसे बगल में खड़ा किया. फिर उसके साथ सेल्फी लेने लगा. युवक को ऐसा करते देख स्थानीय लोग भड़क गए. उन्होंने उसे पकड़कर खूब पीटा. पुलिस के रोकने पर भी नहीं माने. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उनकी पकड़ से युवक को छुड़ा पाई. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे के राजेश साहा की रिपोर्ट के अनुसार, घटना पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कोंटाई इलाके की है. यहां 7 साल पहले एक स्थानीय महिला का शव दफनाया गया था. लेकिन अब प्रभाकर सिट नाम के एक व्यक्ति ने इस कब्र को खोदकर महिला का कंकाल बाहर निकाल लिया. इसके बाद वह इसके साथ सेल्फी लेने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देखा तो हैरान रह गए. उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने प्रभाकर को रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई करने लगे.

पुलिस को खबर मिली तो वह भी मौके पर पहुंची. उसने युवक को ग्रामीणों से बचाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों ने उसे पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. लोगों इतना ज्यादा भड़के हुए थे कि पुलिस से हाथापाई करने लगे. जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना में तीन पुलिस वाले घायल भी हो गए. दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस युवक को जख्मी हालत में ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा सकी. उसे कांथी उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

पुलिस ने भी माना कि युवक ने कब्र खोदकर कंकाल बाहर निकाला था और उसके साथ सेल्फी ले रहा था. इस दौरान उसके पास शराब की बोतल बरामद हुई है. शक है कि युवक ने नशे की हालत में ये काम किया है. हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है.

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक दूसरे राज्य में एक होटल में काम करता था. शराबी होने के कारण उसकी नौकरी चली गई थी. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आरोपी ने सेल्फी लेने के लिए ही महिला का शव कब्र से निकाला या उसका असल मकसद कुछ और था.

वीडियो: परेश रावल के हेरा फेरी छोड़ने पर प्रियदर्शन ने क्या बताया?