The Lallantop

शाहरुख ने 'किंग' को सुपरहिट बनाने का क्या फॉर्मूला निकाला?

शाहरुख खान और सुहाना खान की 'किंग' पहले ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब रिलीज़ डेट बदल गई है.

post-main-image
21 मई से 'किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

सिनेमा जगत की सबसे ज़रूरी और बड़ी खबरों का एक ही अड्डा, दी सिनेमा शो:

#1. ग्रेटा गर्विग की ‘नार्निया’ में कैरी मलीगन

ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'नार्निया' के लिए कैरी मलीगन से बातचीत चल रही है. वो फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी. ये फिल्म फेमस बुक 'द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया' पर बेस्ड होगी. अभी ये फिल्म कास्टिंग स्टेज में है. डेनियल क्रेग, एमा मैकी फिल्म में लीड रोल्स में है.

#2. फिर से लौटा मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’

पॉकेट FM ने हाल ही में ‘शक्तिमान’ की नई ऑडियो सीरीज़ शुरू की है. इस सीरीज़ को मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया है. मुकेश खन्ना ने ही ‘शक्तिमान’ के किरदार को अपनी आवाज़ भी दी है. पॉकेट FM ने इसकी रिलीज़ डेट नहीं बताई. बस इतना ही बताया कि ये जल्द ही आने वाली है.

#3. गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी शाहरुख की ‘किंग’!

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ फ्लोर पर चली गई है. अब फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. PeepingMoon की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंग’ 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी. उस दिन शुक्रवार है और छुट्टी भी है. मेकर्स अपनी फिल्म को हॉलीडे पर रिलीज़ करना चाहते हैं. ‘किंग’ की शूटिंग भले ही शुरू हो गई मगर शाहरुख इस शेड्यूल का हिस्सा नहीं हैं. मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के महबूब स्टूडियो में सुहाना खान और अभय वर्मा ने ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

#4. “अनुराग ने चोट के साथ क्लाइमैक्स शूट किया”

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘महाराजा’ साल 2024 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी. हिंदुस्तान टाइम्स से हुई हालिया बातचीत में विजय ने अनुराग से जुड़ा किस्सा बताया. उन्होंने बताया, क्लाइमैक्स सीन के दौरान उनके कंधे में गहरी चोट लग गई थी. लेकिन वो खुद एक डायरेक्टर भी हैं, इसलिए उन्हें परिस्थिति की गंभीरता समझ में आ गई. उन्होंने कहा, "चिंता मत करो, मैं एक हाथ से रेंग लूंगा. इससे सीन और भी असली लगेगा."

#5. एटली-अल्लू अर्जुन फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू

123Telugu नाम के पोर्टल के मुताबिक एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है. इस सिलसिले में अल्लू अर्जुन और एटली ने हैदराबाद में मुलाकात भी की है. मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म को 2026 के अंत में या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज़ कर दिया जाए.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' का टीज़र देखकर लोग बोले, 'वॉर 2', 'पठान', 'टाइगर' किसी में कुछ अलग नहीं