The Lallantop

'स्पिरिट' में प्रभास को 'सबसे बड़ा सुपरस्टार’ कहा, शाहरुख के फैंस, बोले, ‘घंटे का सुपरस्टार’

प्रभास की 'स्पिरिट' के ऑडियो प्रोमो पर शाहरुख खान के फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच जंग छिड़ी हुई है.

Prabhas की फिल्म Spirit का अनाउंसमेंट टीज़र आया. 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर Sandeep Reddy Vanga ने फिल्म का ऑडियो प्रोमो रिलीज़ किया. ठीक वैसे ही, जैसे Ranbir Kapoor की Animal के लिए गया था. ये प्रोमो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. मगर Shahrukh Khan के फैन्स इस प्रोमो से नाराज़ हो गए हैं. क्योंकि इसमें प्रभास को ‘इंडिया का सबसे बड़ा सुरपस्टार’ कहा गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, इस डेढ़ मिनट के प्रोमो में डायलॉग्स के साथ स्क्रीन पर फिल्म की कास्ट का नाम लिखकर आ रहा था. ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. मगर स्क्रीन पर प्रभास के नाम साथ ‘भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार’ लिखा हुआ है. ये बात शाहरुख खान के फैन्स को अखर गई. उन्होंने प्रभास को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

X (पहले ट्विटर) पर शाहरुख खान के एक फैन ने ‘स्पिरिट’ का टाइटल कार्ड शेयर करते हुए कहा,

Advertisement

“भारत के सबसे बड़े सुरपस्टार? अच्छी कोशिश है, लेकिन मुम्बई से लेकर मोरक्को तक दिलों पर राज करने वाला सिर्फ एक ही बादशाह है - #SRK.  पोस्टर पर लिखने से लेगेसी नहीं बनती. ये दशकों के जादू, चार्म और ग्लोबल प्यार से कमाया जाता है.”

फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

वहीं एक फैन ने आर्यन खान की सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की एक मीम से प्रभास पर कटाक्ष करते हुए कहा, 

“घंटे का सबसे बड़ा सुपरस्टार”. 

Advertisement
फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

लेकिन इस तीखी बहस में प्रभास के फैंस भी पीछे नहीं रहे. प्रभास का बचाव करते हुए एक फैन ने लिखा, 

“मुझे लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा ने बिलकुल सही कहा है. प्रभास वाकई भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं! उन्हें आने वाले कई जन्मदिनों की शुभकामनाएं."

फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

वहीं, दूसरे फैन ने प्रभास के पक्ष में दलील दी, “बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है कि वांगा जो कह रहे हैं वो बिलकुल सही है.” 

साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में आईं. ‘पठान’ और ‘जवान’ ने मिलकर 2200 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई की. तीसरी फिल्म थी ‘डंकी’. शाहरुख की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सलार’ के बीच क्लैश हुआ. जिसमें 'सलार' क्लीन विनर साबित हुई. उस फिल्म ने दुनियाभर से 615 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं ‘डंकी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 470 करोड़ रुपए के आसपास रहा. एक बार फिर शाहरुख और प्रभास के बॉक्स ऑफिस क्लैश का संयोग बन रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि ‘फौज़ी’ और ‘किंग’ तकरीबन एक ही वक्त पर थिएटर्स में लगने वाली हैं. हालांकि अब तक इन दोनों में से किसी फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है.  

बहरहाल, प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग अगले साल फरवरी तक शुरू होने की संभावना है. उससे पहले प्रभास की दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. हॉरर फैंटेसी फिल्म ‘द राजा साहब’ 9 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. दूसरी फिल्म है, ‘फौज़ी’ जिसे हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रभास फिलहाल इसी फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं प्रभास का कॉप यूनिवर्स, 'स्पिरिट' का एंड होगा क्लिफहैंगर ट्विस्ट के साथ

Advertisement