The Lallantop

यश की 'टॉक्सिक' का बुरा हाल, 45 मिनट की फुटेज स्क्रैप कर दी गई!

KGF 2 के बाद सैकड़ों स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बाद यश ने ये फिल्म चुनी थी. मगर ये फिल्म भारी मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है.

Advertisement
post-main-image
'टॉक्सिक' को 'मूथोन' फेम गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं.

KFG 2 की बमफाड़ सफलता के बाद Yash के पास ऑफर्स की लाइन लग गई. सैकड़ों स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म चुनी. फिल्म का नाम Toxic. इसे Moothon फेम Geetu Mohandas डायरेक्ट कर रही हैं. अब इस फिल्म को लेकर मार्केट में कई तरह की बातें हो रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए तय किया गया था. मगर फिल्म ओवरबजट हो गई. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसी खबरें भी आईं कि यश, गीतू मोहनदास के डायरेक्शन से खुश नहीं हैं. इसलिए वो ये फिल्म घोस्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. यानी गीतू के बजाय खुद ये फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. अब एक नई बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 'टॉक्सिक' का 45 मिनट का फुटेज स्क्रैप कर दिया गया है. मतलब, जो सीन शूट हुए थे, वो मेकर्स को जमे नहीं. इसलिए उसे डिलीट कर दिया गया. अब उन सीन्स को दोबारा नए तरीके से शूट किया जाएगा.

किसी फिल्म की 45 मिनट का फुटेज स्क्रैप करना बड़ी बात है. क्यों? इन दिनों फिल्मों की लंबाई सवा 2 घंटे से 2.5 घंटे के बीच रहती है. उसमें से 45 मिनट का फुटेज डिलीट होने का मतलब है कि उन सीन्स को दोबारा शूट करना होगा. इसमें एक्स्ट्रा समय लगेगा. और मेकर्स का खर्च भी बढ़ेगा. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से 'टॉक्सिक' के सेट का माहौल भी थोड़ा टेंस रहने लगा है. कई सीन्स, हर हफ्ते अलग-अलग तरीके से फिल्माए जा रहे हैं. जिसकी वजह से फिल्म का शूट तय समय से काफी आगे बढ़ गया है.

Advertisement

'टॉक्सिक' को मार्च, 2026 में रिलीज़ किए जाने की घोषणा की गई थी. ये तभी संभव हो सकेगा, अगर फिल्म का शूट अक्टूबर या नवंबर के अंत तक पूरा हो जाए. ताकि मेकर्स के पास पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए अच्छा-खासा समय रहे. मगर फिलहाल जिस तरह से चीज़ें हो रही हैं, उस केस में ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि ये एक तरह से ठीक भी है. क्योंकि जिस डेट पर 'टॉक्सिक' अनाउंस हुई है, वही तारीख 'लव एंड वॉर' के मेकर्स ने भी चुनी है. संजय लीला भंसाली की इस पीरियड ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल्स में नज़र आने वाले हैं.

पिछले दिनों 'टॉक्सिक' के सेट से यश की एक क्लिप वायरल हुई थी. इसमें यश बाल्कनी पर खड़े होकर सिगरेट पीते देखे गए. इस क्लिप में वो शर्टलेस नज़र आ रहे थे. बताया गया कि फिल्म के कुछ आखिरी हिस्सों की शूटिंग चल रही है.

'टॉक्सिक' की कहानी गोवा में सेट एक ड्रग लॉर्ड के बारे में बताई जा रही है. इसमें यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

Advertisement

वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस

Advertisement