जब हिन्दी सिनेमा में रीमेक फिल्मों को लेकर नेगेटिव सेंटीमेंट बन रहा था, और लोग लिख रहे थे कि ऐसी फिल्मों को सिरे से नकार दिया जाएगा. तब Ajay Devgn, Drishyam लेकर आए. ये फिल्म हिट हुई. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने फिल्म को पसंद किया. जब Drishyam 2 का हिन्दी रीमेक आना था, तब भी शंका के बादल मंडराने लगे. कि अब सिनेमाघरों में सिर्फ एक्शन फिल्में चलेंगी, उन्हीं का दौर है. ऊपर से #BoycottBollywood जैसे ट्रेंड चल रहे थे. उनके बावजूद अजय देवगन वाली ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इन दोनों फिल्मों ने अपनी एक वफादार ऑडियंस बना ली, जो तब से Drishyam 3 की उम्मीद कर रही है. बीच-बीच में फिल्म से जुड़े अपडेट भी मीडिया में आते रहे हैं. हाल ही में खबर उड़ी कि Paresh Rawal भी ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे. अब परेश ने खुद इस बारे में बात की.
"दृश्यम 3 में मज़ा नहीं आया", परेश रावल ने अजय देवगन की फिल्म छोड़ने के पीछे क्या वजह बताई?
परेश रावल ने बताया कि उन्हें अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' में एक रोल ऑफर किया गया था.


बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परेश ने बताया कि वो ‘दृश्यम 3’ में काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की तमाम खबरें फर्ज़ी हैं. आगे परेश से पूछा गया कि क्या उन्हें कोई रोल ऑफर हुआ था. इस पर उनका कहना था,
हां, मेकर्स ने मुझे अप्रोच किया था. लेकिन मुझे नहीं लगा कि वो रोल मेरे लिए सही था. मज़ा नहीं आया. लेकिन स्क्रिप्ट बहुत कमाल की है. मैं बहुत इम्प्रेस हुआ था. लेकिन एक मज़बूत स्क्रिप्ट में भी आपको ऐसे रोल की ज़रूरत होती है जो आपको एक्साइटेड करे. वरना मज़ा नहीं आएगा.
‘दृश्यम 3’ के मलयालम और हिन्दी वर्ज़न पर एक साथ ही काम चल रहा है. हिन्दी वाली फिल्म के मेकर्स ने रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर डाली. ‘दृश्यम 3’ 02 अक्टूबर 2026 के दिन रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने भी ‘दृश्यम 3’ के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि वो काफी समय से 'दृश्यम 3' के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे थे. जीतू ने पांच ड्राफ्ट पर काम करने के बाद इसकी स्क्रिप्ट फाइनल कर ली. बारद्वाज रंगन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया,
मैंने एमस्टरडैम से दुबई आते वक्त फ्लाइट में इसका एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया था. लैंडिंग से पहले मैंने इसका सीन ऑर्डर भी पूरा कर लिया था. मगर मेरी बेटियों को वो पसंद नहीं आया. इसलिए मैं इसे बार-बार लिखता रहा. इस तरह आखिरकार इसकी कहानी फाइनल हुई.
जीतू इस फिल्म को थ्रिलर की शक्ल नहीं देना चाहते. इस बाबत उन्होंने कहा,
अगर लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें दूसरे पार्ट की तरह भारी-भरकम इंटेलिजेंट गेम होगा, तो उन्हें बहुत निराशा होने वाली है.
जीतू वाली ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इसे ईद 2026 पर रिलीज़ करने वाले हैं.
वीडियो: परेश रावल ने ताजमहल पर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया कि हंगामा मच गया?











.webp)








