Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, Paresh Rawal और Nawazuddin Siddiqui की फिल्म Thamma को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को दिवाली रिलीज़ होने का भरपूर फायदा मिला. हालांकि रिलीज़ से पहले इसे लेकर ज़्यादा हाइप नहीं बन रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों को मेकर्स की प्रमोशन स्ट्रैटेजी से शिकायत थी. उनका कहना था कि मेकर्स सिर्फ डांस नम्बर्स के ज़रिए अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. मेकर्स ने चाहे जो भी स्ट्रैटेजी अपनाई हो, वो उनके हक में काम कर गई. ‘थामा, आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान था कि ‘थामा’ को 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. फिल्म ने ऐसे सभी अनुमानों को उलट-पलट कर के रख दिया. ‘थामा’ ने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये कमाए. ये रफ्तार सिर्फ ओपनिंग डे तक ही सिमटकर नहीं रह गई. ‘थामा’ ने महज़ तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म का इंडिया में हुआ नेट कलेक्शन है.
ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘थामा’ की अब तक की कमाई कुछ इस प्रकार रही:
'थामा' ने सिर्फ तीन दिनों में पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया!
रिलीज़ से पहले 'थामा' को लेकर ज़्यादा बज़ नहीं था. मगर जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई, वक्त, हालात, जज़्बात सब बदल गए.


21 अक्टूबर – 25.11 करोड़ रुपये
22 अक्टूबर – 19.23 करोड़ रुपये
23 अक्टूबर – 14.45 करोड़ रुपये
टोटल – 58.79 करोड़ रुपये
21 और 22 अक्टूबर को देश के अधिकांश हिस्सों में छुट्टी थी. उस वजह से भी फिल्म को अच्छी-खासी ऑडियंस मिली. 23 अक्टूबर के दिन दफ्तर और कॉलेज खुल गए. उसके बावजूद ‘थामा’ की कमाई में ज़्यादा बड़ा ड्रॉप देखने को नहीं मिला. फिल्म ने उस दिन भी अच्छा नंबर दर्ज किया. तरण आदर्श ने बताया कि ‘थामा’ को सबसे ज़्यादा ऑडियंस मेट्रो शहरों से मिल रही है. अगर फिल्म इसी तरह से पहले वीकेंड तक कमाई करती है, तो ये आयुष्मान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बन सकती है.
‘थामा’, मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. ये इस यूनिवर्स की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई. सबसे बड़ी ओपनिंग अब भी ‘स्त्री 2’ नाम है. ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन करीब 54 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘थामा’ भले ही ‘स्त्री 2’ से पीछे रही हो लेकिन इसने ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है. आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ से इस यूनिवर्स में बेताल की एंट्री हुई है. इस फिल्म में उसे ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ की दुनिया से भी जोड़ा गया है. वरुण धवन और अभिषेक बैनर्जी जैसे एक्टर्स के कैमियोज़ थे. बेसिकली मेकर्स ने इस यूनिवर्स की कहानी को आगे ले जाने के लिए ‘थामा’ को रचा है.
वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' हुई रिलीज, जानें दर्शकों का कैसा आया रिएक्शन?














.webp)





