The Lallantop

'जवान' फीवर: रात 2 बजे से लाइन में लगकर लोग खरीद रहे हैं टिकट

फैन क्लब ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दर्जनों लोग थिएटर के बाहर लंबी कतार में खड़े दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान की 'जवान' की 10 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं.

देशभर में Jawan की 10 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं. ये तो तय है कि अपने पहले दिन की कमाई से ये फिल्म हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने वाली है. ऑन लाइन बुकिंग के अलावा टिकट खिड़की पर भी 'जवान' की टिकटें लेने के लिए लोगों के बीच भयंकर क्रेज़ दिख रहा है. इसी क्रेज़ को दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक थिएटर के बाहर लोग 'जवान' की टिकटें लेने के लिए सुबह 02 बजे से लाइन में खड़े हैं.

Advertisement

Shahrukh Khan के एक फैन क्लब ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दर्जनों लोग थिएटर के बाहर लंबी कतार में खड़े दिख रहे हैं. ये वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थिएटर का है. जहां लोग रात दो बजे से जगकर थिएटर खुलने और वहां से 'जवान' टिकट खरीदने का इंतज़ार कर रहे हैं. 'जवान' की इतनी डिमांड को देखते हुए देशभर में कई जगह रात 2 बजे से शोज़ चलाए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर अर्ली मॉर्निंग शोज़ भी दिखाए जा रहे हैं.

Advertisement

इंडिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट Book My Show की बात करें, तो 'जवान' की 10 लाख टिकट बिक चुकी हैं. जबकि अभी भी फिल्म के रिलीज़ होने में एक दिन बचा हुआ है. आखिरी 24 घंटों में ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. उधर वेस्ट बंगाल के रायगंज इलाके में SVF सिनेमाज़ है. वहां के कल्याणी मल्टीप्लेक्स में 8 सितंबर को 'जवान' का पहला शो सुबह 2:15 पर शुरू हो रहा है.

जनरली ऐसा होता है कि जिस दिन फिल्म रिलीज़ होती है, उस दिन इतने सुबह के शोज़ रखे जाते हैं. मगर 'जवान' की रिलीज़ के दूसरे दिन रात सवा 2 बजे के शोज़ रखे गए हैं. इसी कल्याणी मल्टीप्लेक्स में 7 सितंबर को 'जवान' का आखिरी शो रात 11:55 का है. जैसे ही ये शो खत्म होगा, 2:15 वाला शो चालू हो जाएगा. मतलब ये मल्टीप्लेक्स 'जवान' के फेर में 24 घंटे चलेगा.

क्या साउथ, क्या नॉर्थ, हर जगह 'जवान' का हल्ला है. कश्मीर में भी जवान के पहले दिन के सारे शोज़ हाउसफुल हैं. कश्मीर के INOX Cinema के थिएटर ओनर विजय धर ने बताया कि 'जवान', शाहरुख की ही 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. धर ने बताया,

Advertisement

हमने दो दिन पहले प्री-बुकिंग शुरू की थी और हमारे थिएटर्स पूरे भर चुके हैं. गुरुवार, शनिवार और रविवार के सारे शोज़ हाउसफुल हैं. हमने शुक्रवार को 'जवान' के सिर्फ दो शोज़ ही रखे हैं. 'पठान' ने यहां बहुत अच्छा बिज़नेस किया था. अब हम 'जवान' के लिए भी इतना ही और ऐसे ही रिस्पॉन्स कि उम्मीद कर रहे हैं.

'जवान' को लेकर जिस तरह का शोर है, अब ये देखना होगा कि फिल्म जनता को कितनी पसंद आती है. सबकुछ फिल्म के कंटेंट पर डिपेंड करता है. अगर फिल्म अच्छी लगी, तो वर्ड ऑफ माउथ से इसे फायदा हो सकता है. लेकिन अगर फिल्म जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो इतनी एडवांस बुकिंग और इतना हो-हल्ला धरा का धरा रह जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 'जवान' फीवर: रात 2 बजे से लाइन में लगकर लोग खरीद रहे हैं टिकट 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग ने इतिहास बनाया, साउथ इंडस्ट्री में भी बज़

Advertisement