The Lallantop
Advertisement

'जवान' की भयंकर डिमांड, रात सवा 2 बजे रखे गए शोज़

पहले दिन तो बात समझ आती है, मगर 'जवान' के दूसरे दिन के शोज़ सुबह सवा 2 बजे से चालू होंगे. यानी थिएटर्स 24 घंटे चलने वाले हैं.

Advertisement
jawan, 2 am shows, shahrukh khan,
'जवान' के पोस्टर पर शाहरुख. दूसरी तरफ सवा 2 बजे वाले शो का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
5 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 10:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Jawan को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज़ में अभी डेढ़ दिन बाकी है. तब तक फिल्म के 8 लाख टिकट अडवांस में बुक किए जा चुके हैं. क्या नॉर्थ, क्या साउथ. हर तरफ बराबर हल्ला है. पहले खबर आई कि 'जवान' के शोज़ सुबह 5 बजे से शुरू होंगे. इससे पहले ऐसा शायद ही किसी हिंदी फिल्म के साथ हुआ हो. अब एक दूसरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 'जवान' का एक शो रात सवा 2 बजे ही शुरू हो जाएगा.

साउथ में स्टार वरशिपिंग वाला कल्चर है. वहां के लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के कटआउट को दूध सें नहलाते हैं. फूल वगैरह चढ़ाते हैं. बेसिकली उन्हें पूजते हैं. जिस दिन उस सुपरस्टार की पिक्चर रिलीज़ होनी होती है, फैन लोग रात में ही लाइन लगाकर टिकट खरीदने के लिए खड़े हो जाते हैं. उन फिल्मों के शो सुबह 3-4 बजे शुरू हो जाते हैं. मगर शाहरुख खान की 'जवान' ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि इस फिल्म के शो सुबह सवा 2 बजे से शुरू होने जा रहे हैं.

वेस्ट बंगाल के रायगंज इलाके में SVF सिनेमाज़ है. वहां के कल्याणी मल्टीप्लेक्स में 8 सितंबर को 'जवान' का पहला शो सुबह 2:15 पर शुरू हो रहा है. अमूमन ऐसा होता है कि जिस दिन फिल्म रिलीज़ होती है, उस दिन इतने सुबह के शोज़ रखे जाते हैं. मगर 'जवान' की रिलीज़ के दूसरे दिन रात सवा 2 बजे के शोज़ रखे गए हैं. इसी कल्याणी मल्टीप्लेक्स में 7 सितंबर को 'जवान' का आखिरी शो रात 11:55 का है. जैसे ही ये शो खत्म होगा, 2:15 वाला शो चालू हो जाएगा. मतलब ये मल्टीप्लेक्स 'जवान' के फेर में 24 घंटे चलेगा.

jawan, 2-15 am show,
‘जवान’ के सुबह 2:15 के शो का स्क्रीनशॉट. 

ऐसा नहीं है कि अर्ली मॉर्निंग शोज़ होने के नाते इनकी कीमत कम या ज़्यादा रखी गई है. बुक माय शो के मुताबिक 8 सितंबर की सुबह 2:15 वाले शो के टिकट की कीमत 200 रुपए से शुरू है. ये गोल्ड टिकट्स की कीमत है. प्रीमियम सीट्स पाने के लिए पब्लिक को 250 रुपए चुकाने होंगे. और रॉयल टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इस शो में 'जवान' का हिंदी वर्ज़न 2K फॉरमैट में दिखाया जाएगा. हालांकि अडवांस बुकिंग खुली होने के बावजूद इस खबर के लिखे जाने तक सुबह 2:15 वाले शो का कोई टिकट बिका नहीं था. आप चाहें, तो यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और प्रियमणि जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

वीडियो: जवान एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन्स को फायदा, शाहरुख खान की फिल्म ने जलवा काट दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement