बॉलीवुड में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन्स पर बहस होती रहती है. इन इवेंट्स पर अक्सर आरोप लगते हैं कि यहां अवॉर्ड्स खरीदे और बेचे जाते हैं. रिसेंटली शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऐसे ही अवॉर्ड फंक्शन की बात कर रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि एक फंक्शन में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने के लिए वो रिश्वत देने को भी तैयार थे.
जब बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदने के लिए शाहरुख खान ने पैसे ऑफर किए
शाहरुख खान एक अवॉर्ड फंक्शन में गए थे, जहां उन्होंने पैसे देकर अवॉर्ड खरीदने की कोशिश की थी.

रेडिट डॉट कॉम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पत्रकार रजत शर्मा, शाहरुख खान से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान एक अवॉर्ड फंक्शन में गए थे. जहां उन्होंने पैसे देकर अवॉर्ड खरीदने की कोशिश की थी. शाहरुख ने इस पर बात करते हुए कहा,
''जब आदमी को किसी चीज़ की बहुत ज़्यादा चाह होती है, तो वो घटिया बन जाता है कि मुझे ये चाहिए, मुझे वो चाहिए. मुझे गाड़ी चाहिए, मुझे बंगला चाहिए. मुझको अवॉर्ड्स की बहुत चाह है. मैं बहुत चाहता था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिले. क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इस अवॉर्ड को डिज़र्व करता हूं.''
शाहरुख ने आगे बताया,
''मेरे अंदर जब ये चाह आई, तो मैं घटिया हो गया. फिर मैं इसी सोच के साथ एडिटर के पास पहुंच गया. मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत घटिया हो गया हूं, मुझे ये अवॉर्ड चाहिए और अगर आप पैसे लेते हैं तो प्लीज़ पैसे ले लीजिए लेकिन मुझे ये अवॉर्ड दे दीजिए. एडिटर ने मुझसे कहा कि ऐसे अवॉर्ड हमारे यहां नहीं दिए जाते और अगर मैं अच्छा हुआ तो ये अवॉर्ड मुझे मिलेगा.''
बाद में वो अवॉर्ड शाहरुख को ही मिला. जिसके बाद शाहरुख को अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके लिए उन्होंने पब्लिकली फिल्मफेयर के एडिटर से माफी भी मांगी. शाहरुख बताते हैं,
''जब मुझे अवॉर्ड मिला तो मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत घटिया बात की है. मैंने पब्लिकली मिस्टर खालिद (फिल्मफेयर के एक्स एडिटर) से माफी मांगी. मुझे कोई भी शरम नहीं आई कि मैंने अपने घटिया पने के लिए माफी मांगी. मुझे लगा कि मुझे माफी मांगनी चाहिए तो मैंने माफी मांगी.''
शाहरुख के इस वीडियो पर लोगों का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स आया है. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख इतना दम-खम रखते हैं कि उन्होंने अपनी गलती के लिए पब्लिकली माफी मांगी. खैर, शाहरुख खान को फिल्मफेयर की तरफ से 14 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है.
शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. पहली एटली की फिल्म 'जवान'. दूसरी राजकुमार हिरानी की मूवी 'डंकी'. अब देखना होगा फिल्म का जितना बज़ बना है, मूवी उतनी कमाई कर पाती है या नहीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की सालार का ट्रेलर आने के बाद से लोगों को शाहरुख खान की 'जवान' याद आने लगी