Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वहां वो अपनी फिल्मों की होने वाली आलोचना पर बात कर रहे हैं. वांगा ने अब तक तीन फिल्में बनाईं – ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’. तीनों की घनघोर आलोचना हुई मगर दूसरा पक्ष ये है कि इन फिल्मों ने खूब पैसा भी पीटा. वायरल क्लिप में वांगा कहते हैं कि अगर लोग उन्हें इंडिया में फिल्में बनाने नहीं देंगे तो वो हॉलीवुड जाकर फिल्में बना लेंगे.
"अगर मुझे इंडिया में रोकोगे, तो फिल्में बनाने के लिए हॉलीवुड चला जाऊंगा' - संदीप रेड्डी वांगा
Sandeep Reddy Vanga का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वहां उन्होंने कहा कि वो भोजपुरी, मलयालम, कन्नड़ा और पंजाबी में फिल्में बनाना चाहते हैं.

ओरिजनली ये इंटरव्यू 10TV News Telugu नाम के चैनल ने 31 अगस्त, 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया था. उससे कुछ दिन पहले ही संदीप की पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ रिलीज हुई थी. फिल्म को महिला-विरोधी बताया गया. उसे बॉयकॉट करने की मांग हुई. ऐसे में संदीप से पूछा गया कि आपकी आने वाली फिल्मों पर भी अगर ऐसा ही नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है तो आप क्या करेंगे. वायरल हुआ उनका जवाब था,
अगर अगली फिल्म पर ऐसा नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ा तो मैं हिंदी सिनेमा चला जाऊंगा. मेरे लिए भाषा कोई पाबंदी नहीं. मैं भोजपुरी, मलयालम, मराठी, तेलुगु, कन्नड़ा में फिल्में बनाना चाहता हूं. मैं वहां जाकर हिंदी में फिल्म बना लूंगा. अगर आप मुझे इंडिया में रोकेंगे तो मैं हॉलीवुड चला जाऊंगा. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो महिलायें इसे इतनी बड़ी बात क्यों बना रही हैं.
संदीप ने जो बात इस इंटरव्यू में कही, कुछ वैसा ही किया भी. उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ के बाद ‘कबीर सिंह’ के टाइटल से उसका हिंदी रीमेक बनाया. फिल्म ने इंडिया में करीब 278 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की. उसके बाद आई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में तीन बड़े नाम है. पहली है ‘स्पिरिट’ जिसे वो प्रभास के साथ बनाने वाले हैं. ये एक पुलिसवाले की कहानी होगी जो कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करता है. इसकी प्रेरणा अमिताभ के ‘ऐंग्री यंग मैन’ से ली गई. उसके बाद वो अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म बनाने वाले हैं. उससे पूरी तरह फारिग हो जाने के बाद वो ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर बढ़ेंगे.
बाकी उनकी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ 01 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में उतरी थी. फिल्म को लेकर खूब हो-हल्ला मचा. आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक ने फिल्म की आलोचना की. उस लिस्ट में जावेद अख्तर और स्वानंद किरकिरे जैसे नाम थे. फिर बीती 26 जनवरी को फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई लेकिन हंगामा फिर भी नहीं थमा. कुछ दिन पहले तक वांगा अपने इंटरव्यूज़ में जावेद अख्तर और किरण राव के ओपिनियन पर तंज कस रहे थे. फिल्म की आलोचना के जवाब में बेतुकी बातें कह रहे थे. उन्होंने ‘कबीर सिंह’ के वक्त कहा था कि अगली फिल्म बहुत हिंसक होगी और कुछ ऐसा ही हुआ भी. अब ‘एनिमल’ के बाद उन्होंने कहा कि ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ देखकर क्रिटिक्स मर जाएंगे. इन दोनो फिल्मों की बहुत आलोचना होगी. इन फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये समय के साथ ही पता चलेगा. बाकी बता दें कि साल 2024 के आखिर महीनों में वांगा ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू कर देंगे. फिल्म को साल 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान पर तंज कसा, किरण राव ने कहा मैन टू मैन बात करिए