‘महाकाली’ से Akshay Khanna का लुक आउट, Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस से की तगड़ी कमाई, 'भगवत चैप्टर 1: राक्षस' का ट्रेलर आया. सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
"कांतारा: चैप्टर 1 एक मास्टर पीस है"- संदीप रेड्डी वांगा
फिल्म ने पहले दिन इंडियन मार्केट में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
.webp?width=360)

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने पहले दिन झामफाड़ कमाई कर डाली. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन इंडियन मार्केट में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें से कन्नड़ा वर्जन से फिल्म ने 18 करोड़, तेलुगु से 12.5 करोड़, तमिल से 5.25 करोड़ और मलयालम से 4.75 करोड़ रुपये कमाए. रोचक बात ये है कि फिल्म की सबसे बड़ी सेल हिन्दी ऑडियंस के बीच हुई. यहां इसने 18.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. जो इसकी अडवांस बुकिंग से कहीं बढ़कर है.
# 'महाकाली' से अक्षय खन्ना का लुक आउटफिल्म 'महाकाली' से अक्षय खन्ना अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में वो दैत्य-गुरू शुक्राचार्य के किरदार में नज़र आएंगे. मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है. ये प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म को पूजा अपर्णा कोल्लुरु ने डायरेक्ट किया है.
'कांतारा: चैप्टर 1' को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बाच सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये एक इंटरव्यू का वीडियो है जिसमें ऋषभ शेट्टी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं, "इंडियन फिल्म्स खासकर बॉलीवुड फिल्में भारत को गलत तरह से दिखाती हैं. उन फिल्मों को आर्ट फिल्म के नाम पर दुनियाभर के इवेंट्स में दिखाया जाता है. मेरा देश, मेरा राज्य, मेरी भाषा, मेरा गौरव है. क्यों ना इसे पॉजिटिव तरीके से दुनिया के सामने दिखाया जाए. मैं यही करने की कोशिश करता हूं." इस वायरल वीडियो पर इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया है.
# "कांतारा: चैप्टर 1 एक मास्टर पीस है"- वांगाऋषभ शेट्टी की 'कांतारा-चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर किया. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "कांतारा: चैप्टर 1 एक मास्टरपीस है. भारतीय सिनेमा में पहले ऐसा कभी कुछ नहीं बना है. आपको इसमें कमाल का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा. ऋषभ शेट्टी ने अकेले फिल्म को संभाला है". यश ने भी पोस्ट कर के फिल्म की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा, "कांतारा: चैप्टर 1 कन्नड़ा और भारतीय सिनेमा के एक बैंचमार्क है. ऋषभ शेट्टी हर फ्रेम में आपका कन्विक्शन और लगन दिखाई दे रही है. राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर आपका विजन स्क्रीन पर कमाल दिखता है."
# 'भगवत चैप्टर 1: राक्षस' का ट्रेलर आयाअरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की 'भगवत चैप्टर 1: राक्षस' का ट्रेलर आ गया है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अरशद वारसी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं, जिसे एक मिसिंग लड़की का केस सॉल्व करना है. फिल्म 17 अक्टूबर को ज़ी 5 पर स्ट्रीम होगी.
ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अर्जुन माथुर, रसिका दुग्गल, ज़ोया रहमान फिल्म में लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म मास्टर ऑफ सस्पेंस कहे जाने वाले एलफ्रेड हिचकॉक को एक ट्रिब्यूट है. अंशुमन झा ने इसे डायरेक्ट किया है. ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' 10 अक्टूबर को थिएटर्स में आएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: इस साल दशहरे पर प्रभास की 'राजा साब', ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 1' और नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं