टीवी के सबसे पॉपुरल रिएलिटी शो Bigg Boss के OTT वर्जन को 2021 में शुरू किया गया था. पहले सीज़न के बाद से ही इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई थी. इस शो का फायदा ये था कि फैन्स दिन के किसी भी समय इसे देख सकते थे. मगर ताज़ा अपडेट ये है कि दो सीज़न के बाद इसका तीसरा सीज़न इस साल नहीं बनाया जाएगा.
'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए बुरी खबर है!
Colors TV और Jio Cinema ने तय किया है कि इस बार Bigg Boss का OTT वर्जन नहीं बनाएंगे, वजह जान लीजिए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जियो सिनेमा और कलर्स टीवी ने ये तय किया है कि इस बार 'बिग बॉस' ओटीटी का तीसरा सीज़न नहीं आएगा. इसकी वजह ऑडियंस की कमी और सैचुरेशन बताया जा रहा है. खबर थी कि इस साल 15 मई से 'बिग बॉस ओटीटी 3' स्ट्रीम होगा. मगर फिलहाल के लिए इसे टाल दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सोर्स के हवाले से खबर दी. सोर्स ने बताया,
''मेकर्स इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' नहीं बनाना चाहते. वजह है कि दो सीज़न के बाद इसमें बहुत सैचुरेशन आ गया है. इसका एक्पोज़र भी कम हुआ है. हो सकता है मेकर्स इस साल शो को ना ले आएं.''
हालांकि इन खबरों पर अभी तक कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है. कई और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स, जियो सिनेमा और कलर्स चैनल के बीच लगातार इस शो को लेकर बातचीत जारी है. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद ऑफिशियल तौर पर कुछ अनाउंस होगा.
'बिग बॉस' तब से पॉपुलर है जब साल 2006 में टीवी पर ये पहली बार प्रीमियर हुआ. सलमान खान साल 2010 से लगातार इस शो को होस्ट कर रहे हैं. साल 2021 में 'बिग बॉस' की पॉपुलैरिटी को ही देखते हुए 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन को शुरू किया गया. जिसका पहला सीज़न करण जौहर ने होस्ट किया था. पहले सीज़न को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. ओटीटी के दूसरे सीज़न को सलमान खान ने होस्ट किया था.