The Lallantop

सलमान की 'सिकंदर' पिटने पर बोले मुरुगादास, "शूटिंग आसान नहीं थी, वो सेट पर लेट आते थे"

'सिकंदर' के डायरेक्टर मुरुगादास ने कहा कि बच्चों के स्कूल से लौटने वाला सीन शूट करने के लिए उन्हें रात 2 बजे तक इंतज़ार करना पड़ता था.

Advertisement
post-main-image
मुरुगादास ने 'गजनी' और 'सिकंदर' की तुलना पर भी बात की.

पिछले कुछ सालों से Salman Khan की फिल्में नहीं चल रही हैं. इसलिए जब उन्होंने 'सिकंदर' में AR Murugadoss के साथ कोलैब किया, तो लोग उत्साहित हो गए. इसे उनकी कमबैक फिल्म के तौर पर देखा गया. मगर ऐसा हो न सका. ‘सिकंदर’ ना केवल पिटी, बल्कि इसे सलमान के करियर की सबसे बुरी फिल्मों में गिना गया. हाल ही में मुरुगादास ने ‘सिकंदर’ के पिटने और सलमान के साथ काम करने के बारे में बात की. उनके मुताबिक, सलमान के साथ शूटिंग करते वक्त उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

Advertisement

यूट्यूब चैनल वलाईपेचु वॉइस से हुई बातचीत में मुरुगादास ने कहा कि सलमान के साथ काम करना आसान नहीं था. वो किसी तय शेड्यूल का पालन नहीं करते थे. उनके लेट आने की वजह से कई बार दिन के सीन्स भी रात में शूट  होते थे. मुरुगादास कहते हैं,

"किसी स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता. दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वो (सलमान) सेट पर रात 8 बजे के बाद ही आते हैं. हम लोगों को सुबह से काम करने की आदत है. लेकिन वहां (नॉर्थ में) ऐसा नहीं चलता."

Advertisement

मुरुगादास ने आगे जोड़ा,

"अगर किसी सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूट करना पड़ता. फिर चाहे उस सीन में हमें ये दिखाना हो कि वो बच्चे स्कूल से वापस आ रहे हैं. उस समय तक बच्चे थक जाते थे और अक्सर उन्हें नींद आ जाती थी."

हालांकि एक दूसरा पक्ष ये भी है कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इससे पहले उनके घर पर फायरिंग हो चुकी थी. 'सिकंदर' की शूट के दौरान उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में सलमान को बहुत ही एहतियात और भारी-भरकम सिक्योरिटी के साथ रात में मूव करना पड़ता था. संभवत: उनके सेट पर देरी से पहुंचना का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब किसी ने सलमान के सेट पर देरी से आने की शिकायत की हो. इससे पहले भी कई फिल्ममेकर्स ये बात कह चुके हैं. और ये तब की बात है, जब उन्हें कोई धमकी भी नहीं मिली थी.

Advertisement

ख़ैर, इससे पहले मुरुगादास ने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर बात की थी. उनका कहना था कि ये एक इमोशनल स्टोरी थी. जिसे वो ठीक से एग्ज़ीक्यूट नहीं कर सके. ‘गजनी’ और ‘सिकंदर’ की तुलना पर मुरुगादास ने कहा कि ‘गजनी’ एक रीमेक थी. वो ये फिल्म पहले ही बना चुके थे. इसलिए उनका इस पर पूरा कमांड था. मगर ‘सिकंदर’ ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी. इसलिए वो सही नहीं बन पाई. उन्होंने ये भी कहा कि वो हिंदी सिनेमा में ज़रूर वापसी करेंगे.

जहां तक फिल्म की बात है, तो ‘सिकंदर’ में सलमान के अलावा इसमें रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. मगर बॉक्स ऑफिस पर मात्र 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई. 

वीडियो: पायरेसी के हत्थे चढ़ी सलमान की सिकंदर, मेकर्स करेंगे पायरेसी इंश्योरेंस क्लेम

Advertisement