Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इसलिए मेकर्स ने इसे Independence Day वाले लंबे वीकेंड पर रिलीज करना चाहते थे. पिक्चर आई. मगर रिव्यूज़ कुछ ठीक नहीं मिले. बावजूद इसके ये मूवी दर्शक बटोरने में सफल रही. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 170 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
'वॉर 2' की कमाई वीकेंड पर इतनी गिर जाएगी, ये YRF ने बिल्कुल नहीं सोचा होगा
ऋतिक-NTR की फिल्म ने वीकेंड के पहले दो दिनों में बढ़िया कमाई की. मगर शनि-रवि को फिल्म की कमाई अचानक से बहुत गिर गई.
.webp?width=360)
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'वॉर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से 29 करोड़ रुपये हिन्दी और 22.75 करोड़ तेलुगु वर्जन से आए. ये YRF स्पाय यूनिवर्स में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. हाइएस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड अब भी शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के नाम पर है. ‘पठान’ ने 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.
दूसरे दिन यानी 15 अगस्त को ‘वॉ 2’ की कमाई में और बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दिन फिल्म ने 57.35 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस किया. बुरे रिव्यूज़ के बावजूद इस तरह की कमाई थोड़ी सरप्राइजिंग थी. मगर मेकर्स को झटका तब लगा, जब शनिवार को फिल्म की कमाई सीधे 42 परसेंट गिरकर 33.25 करोड़ रुपये पर आ गई.
रविवार तक इस फिल्म ने और दर्शक गंवाए. छुट्टी का दिन होने के बावजूद ‘वॉर 2’ संडे को 31 करोड़ रुपये ही कमा पाई. ये आंकड़ा किसी भी अन्य फिल्म के लिहाज से बहुत बड़ा है. मगर ऐसी फिल्म, जिसे 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया हो, वहां ऐसी गिरावट मेकर्स को चिंतित कर सकती है. वीकेंड के इन चार दिनों में ‘वॉर 2’ ने 173.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन जिस हिसाब से लोगों का इस फिल्म से मोहभंग हुआ, YRF को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार है,
पहला दिन (गुरुवार) - 52 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शुक्रवार) - 57.35 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (शनिवार) - 33.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन (रविवार) - 31 करोड़ रुपये
टोटल: 173.60 करोड़ रुपये
‘वॉर 2’ की कमाई गिरने की एक वजह रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ भी है. हालांकि हिंदी बेल्ट में ‘कुली’ से ‘वॉर 2’ को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. मगर ऋतिक-NTR की फिल्म के तमिल-तेलुगु वर्ज़न को रजनीकांत की फिल्म ने काफी प्रभावित किया. ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और Jr NTR के अलावा इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी हैं. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल भी नजर आए हैं. जो कि स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ में विलन की भूमिका में नज़र आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं.
वीडियो: ऋतिक रोशन, Jr NTR की 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला काट दिया, दो दिनों में 150 करोड़ पार!