The Lallantop

रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद वीकेंड पर मुंह के बल गिर गई रजनीकांत की 'कुली'

जिस फिल्म में देश की पांच इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, बॉक्स ऑफिस पर उसकी ऐसी गत डरावनी है.

Advertisement
post-main-image
'कुली' ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Rajinikanth स्टारर Coolie बड़े ताम-झाम के साथ रिलीज़ हुई. लोकेश और रजनी की पहली फिल्म होने के नाते इसकी तगड़ी हाइप थी. मगर 14 अगस्त को जब लोगों ने सिनेमाघरों में इसे देखा तो मामला उल्टा पड़ गया. इसे लोकेश कनगराज की सबसे कमज़ोर फिल्म बताया गया. हालांकि तमाम खामियों के बावजूद फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग लगी. क्योंकि पिक्चर में रजनीकांत थे. फिल्म ने रिलीज के मात्र 4 दिनों में 200 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. चूंकि फिल्म को लेकर शुरू से ही जबरदस्त माहौल था, इसलिए इसे भर-भरकर दर्शक मिले. मगर फिल्म देखने के बाद लोग काफी निराश हुए. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा. 15 अगस्त, यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 15.77 परसेंट की गिरावट आई. ‘कुली’ ने इस दिन 54.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

शनिवार को फिल्म की कमाई और फिसली. इस दिन मूवी ने 39.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन गिरकर 34 करोड़ रुपये पर आ गया. ये अब भी काफी बड़ा नंबर है. लेकिन एक ऐसी फिल्म, जिसमें देश की पांच बड़ी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हों, उसके लिए ये काफी चिंताजनक मामला है. रोचक बात ये है कि फिल्म ने लोगों से एवरेज फीडबैक मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अबतक 193.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब तक 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस तरह है-

Advertisement

पहला दिन (गुरुवार) - 65 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन (शुक्रवार) - 54.75 करोड़ रुपये 
तीसरा दिन (शनिवार) - 39.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन (रविवार) - 34 करोड़ रुपये

टोटल: 193.25 करोड़ रुपये

'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के अलावा इसमें आमिर खान, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, सत्यराज और श्रुति हासन ने काम किया है. ये लोकेश के करियर की छठी फिल्म है. मगर जनता इसे उनके करियर की सबसे बुरी फिल्म बता रही है. ‘कुली’ को तमिल और तेलुगु वर्ज़न में तो नहीं, मगर हिंदी वर्ज़न में ‘वॉर 2’ से कड़ी टक्कर मिली है. फिल्म की कमाई गिरने की एक वजह ये भी है. मगर कमज़ोर कलेक्शन की मुख्य वजह फिल्म की कहानी है. जो कि दर्शकों और समीक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. 

Advertisement

वीडियो: 'कुली’ और ‘वॉर 2’ पर YRF-सन पिक्चर्स का एक्शन, कलेक्शन रिपोर्टिंग में गड़बड़ी पर लगेगा भारी जुर्माना

Advertisement