The Lallantop

'द बंगाल फाइल्स' में फ्रीडम फाइटर को 'कसाई' बोला, पोते ने विवेक अग्निहोत्री पर केस कर दिया

जिस व्यक्ति ने दंगे में हज़ारों हिंदुओं की जान बचाई उन्हें 'कसाई' और 'बकरा' बोल दिया. कल 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च रोका, आज नई मुसीबत.

Advertisement
post-main-image
'द बंगाल फाइल्स' के में गोपाल मुखर्जी को 'एक था कसाई गोपाल पाठा' कहकर परिचित करवाया गया.

Vivek Agnihotri की अपकमिंग फिल्म The Bengal Files रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. ताजा मामला चर्चित फ्रीडम फाइटर Gopal Mukherjee से जुड़ा है. दरअसल गोपाल मुखर्जी के पोते Shantanu Mukherjee ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके दादा का गलत चित्रण किया गया है. इस वजह से शांतनु ने विवेक के खिलाफ FIR कर दी है.

Advertisement

16 अगस्त, 1946 को मुस्लिम लीग ने डायरेक्ट एक्शन डे का ऐलान किया था. इसके ज़रिए भारत का बंटवारा कर मुस्लिम देश (पाकिस्तान) बनाने की मांग की जाने लगी. इस कारण कलकत्ता में दंगे भड़क गए, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपाल मुखर्जी ने ऐसे समय में मुस्लिम पक्ष का सामना किया. उन्होंने बेघर लोगों और औरतों को शरण दी. बताया जाता है कि इस दंगे के दौरान उन्होंने हजारों हिंदुओं की जान बचाई थी, जिसकी वजह से उन्हें लोकल हीरो माना जाता था.

'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी को 'एक था कसाई गोपाल पाठा' कहकर परिचित करवाया गया. शांतनु के मुताबिक, ये उनके दादा का अपमान है. इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,

Advertisement

" 'कसाई' और 'पाठा' (बकरा), ये शब्द बहुत ही अपमानजनक हैं. मेरे दादा स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे और उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे बड़े नेताओं के साथ काम किया था. उन्हें ऐसे अपमानजनक नाम देना न सिर्फ ऐतिहासिक रूप से गलत हैं, बल्कि हमारे परिवार और समुदाय के लिए भी बहुत ऑफेंसिव है."

अपना विरोध जताते हुए शांतनु ने विवेक को एक लीगल नोटिस भेजा. साथ ही उन्होंने एक FIR भी फाइल कर दी. उनके मुताबिक, विवेक ने फिल्म बनाने से पहले न तो ठीक तरह से रिसर्च की, न ही उनके परिवार से कोई बातचीत की. उन्होंने बिना सोचे-समझे ये फिल्म बना दी. विवाद बढ़ा, तो इस पर विवेक ने भी अपना जवाब दिया. विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"गोपाल मुखर्जी एक हीरो थे. मैंने अपनी फिल्म में उन्हें हीरो की तरह ही दिखाया है. मैंने BBC को दिए गए उनके इंटरव्यू से कुछ हिस्सा लिया है और जो उन्होंने कहा था, वही शब्दशः इस्तेमाल किया है. मुझे पता है कि बंगाल के लोग उन्हें एक हीरो की तरह देखते हैं और मैंने भी उन्हें उसी रूप में प्रस्तुत किया है."

Advertisement

विवेक ने कहा कि शांतनु ने ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रेशर में आकर उन पर FIR दर्ज करवाई है. इसलिए वो इसका जवाब लीगली ही देंगे. जहां तक फिल्म की बात है, इसे विवेक अग्निहोत्री ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. ये उनकी 'फाइल्स ट्रिलजी' की तीसरी और अंतिम किश्त है. इससे पहले वो 'द ताशकंद फाइल्स' (2019) और 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) बना चुके हैं. 'द बंगाल फाइल्स' में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर और शाश्वत चैटर्जी ने काम किया है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीडियो: किस फिल्म को लेकर भिड़े अनुराग और विवेक?

Advertisement