The Lallantop

फाइनली बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को लॉन्च करने जा रहे हैं सलमान खान

सलमान ने शेरा के बेटे की फिल्म के लिए खुद दो-तीन हीरोइनों को फोन किया है. डायरेक्टर भी सेट है.

Advertisement
post-main-image
दो अलग-अलग मौकों पर सलमान खान और पिता शेरा के साथ टाइगर.

Salman Khan जल्द ही अपने बॉडीगार्ड Shera के बेटे Tiger को लॉन्च करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की सारी तैयारी हो चुकी है. स्क्रिप्ट, डायरेक्टर सब सेट है. बस हीरोइन की कास्टिंग बाकी है. जनवरी 2023 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है.

Advertisement

पिंकविला में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान खान, टाइगर को लॉन्च करने जा रहे हैं. ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए उन्होंने सतीष कौशिक से बात की है. सतीष ने सलमान खान की 'तेरे नाम' डायरेक्ट की थी. जिसे ओरिजिनली अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे. उसके बाद सलमान और सतीष ने 'भारत' में बतौर एक्टर साथ काम किया. सलमान ने सतीष की पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'काग़ज़' को प्रोड्यूस किया था. खैर, टाइगर को स्क्रिप्ट वगैरह का नैरेशन दिया जा चुका है. फिलहाल उनकी लीडिंग लेडी की तलाश चल रही है.

salman khan, shera son, tiger
एक इवेंट के दौरान सलमान खान के साथ टाइगर.

उसी रिपोर्ट में बताया गया कि इंडस्ट्री की दो-तीन हीरोइनों को सलमान खान ने खुद फोन किया. मगर अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. मगर मेकर्स जल्दबाज़ी में हैं क्योंकि जनवरी 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है.

Advertisement

सलमान खान पहले ही सोनाक्षी सिन्हा, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, प्रनुतन, ज़हीर इक़बाल, आयुष शर्मा जैसे एक्टर्स को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं. वो बात अलग है कि सोनाक्षी के अलावा कोई भी इंडस्ट्री में अपने पांव पर खड़ा नहीं हो पाया. मगर सलमान का कहना है कि वो तब तक नए लोगों को मौका देते रहेंगे, जब तक वो मौका दे सकते हैं. 2019 में उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में टाइगर को लॉन्च करने पर कहा था-

''शेरा के बेटे टाइगर की अभी ग्रूमिंग चल रही है. उसे ऑलरेडी कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अपनी फिल्मों के लिए कंसिडर रहे हैं. मगर शेरा को लगता है कि उसके बेटे के लिए सबसे अच्छी स्क्रिप्ट मैं ही चुन सकता हूं. इसलिए इन दिनों मैं स्क्रिप्टों के पन्ने पलट रहा हूं. हालांकि मुझे उसके लायक अब तक कुछ मिला नहीं है.''  

टाइगर इससे पहले सलमान खान की ही फिल्म 'सुल्तान' पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. बतौर एक्टर ये उनकी पहली फिल्म होगी, जिसे सलमान प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement

2022 में सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई. हालांकि वो चिरंजीवी की 'गॉडफादर' में कैमियो करते दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' में भी एक गाना किया. 2023 में उनकी दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' और दीवाली पर 'टाइगर 3'. 

वीडियो: YRF की पठान का बेशरम रंग प्रमोट करने की निंजा टेक्निक, सलमान खान के गाने का इस्तेमाल

Advertisement