The Lallantop

जब सलमान खान बाल कटाने गए और सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने उनके कान ही काट दिए

सलमान खान का कान कटते ही हेयरस्टाइलिस्ट दर्शन डर के मारे पसीने में तरबतर हो गए थे. फिर सलमान ने क्या किया?

Advertisement
post-main-image
दर्शन ने 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह को नया लुक दिया था.

फिल्म मेकिंग की दुनिया में हेयरस्टाइलिस्ट्स का काम बेहद अहम होता है. किसी भी किरदार के लिए एक्टर को परफेक्ट लुक देने का काम उन्हीं का होता है. ऐसे ही एक सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं Darshan Yewalekar. दर्शन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Salman Khan स्टारर Yuvvraaj से की थी. लोगों को इस फिल्म की कहानी याद हो या नहीं, सलमान का हेयरस्टाइल आज तक याद है. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि दर्शन ने सलमान को ये लुक देते हुए उनके कान का एक हिस्सा काट दिया था.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आनंद बाज़ार ऑनलाइन से हुई बातचीत में दर्शन ने 'युवराज' के दौरान हुई इस घटना के बारे में बताया. वो कहते हैं,

"मैंने अनजाने में उनका (सलमान) कान गलती से काट दिया था. उस समय ट्रिमर इतनी अच्छी क्वालिटी के नहीं हुआ करते थे. उस (सलमान को हुई) चुभन के बाद मैं बहुत डर गया था. लेकिन सलमान बिल्कुल नॉर्मल थे. मानो कुछ हुआ ही न हो. मैं डर के मारे पसीने से तरबतर हो गया था. लेकिन सलमान ने कोई बखेड़ा नहीं खड़ा किया."

Advertisement

दर्शन ने फिल्म में सलमान के चर्चित गोल्डन हाइलाइट्स हेयरस्टाइल पर भी बात की. उन्होंने कहा,

"मैंने उनके बालों को गोल्डन कलर से हाइलाइट किया. वो तीन घंटे तक धैर्य से बैठे रहे. उन्होंने कुछ नहीं कहा. इससे मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ा. बाद में उन्होंने मुझे घर बुलाकर मेरी तारीफ की. सिर्फ बड़े स्टार ही नहीं, सलमान किसी का भी कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं."

दर्शन ने बताया कि सलमान बड़े दिल वाले हैं. जब वो लोग न्यूयॉर्क में आउटडोर शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने दर्शन को हार्ले-डेविडसन के जूते गिफ्ट किए थे. एक बार वो लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में सलमान के वैक्स स्टैच्यू के इनॉग्यूरेशन में जाने वाले थे. इससे पहले कि वो बाहर निकलते, सलमान ने उन्हें कॉल करके अपने पास बुलाया. उनके आने पर सलमान ने अलमारी से दर्शन के पसंद का सूट निकालकर दे दिया और उसे पहनकर ही इवेंट में जाने को कहा. 

Advertisement

दर्शन ने अपने करियर में सलमान के अलावा रणवीर और विकी कौशल की भी हेयरस्टाइलिंग की है. उन्होंने 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर को नया लुक दिया था. वहीं 'बैड न्यूज' में विकी का हेयरस्टाइल भी उन्होंने ही तैयार किया था. दर्शन ने 'केसरी 2' में अनन्या पांडे की हेयरस्टाइलिंग की थी.  

वीडियो: नो एंट्री 2: फिल्म में क्यों नहीं हुई सलमान खान की एंट्री, वजह अर्जुन कपूर तो नहीं?

Advertisement