The Lallantop

'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'जॉन विक' के एक्शन डायरेक्टर डिज़ाइन कर रहे 'टॉक्सिक' के फाइट सीन्स

मुंबई में फिल्म का 45 दिन का शेड्यूल शुरू. इन सभी दिनों पर होगी 'टॉक्सिक' के इंटेंस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग.

Advertisement
post-main-image
JJ पेरी डिज़ाइन कर रहे यश की 'टॉक्सिक' के फाइट सीन.

Kannada Actor Yash स्टारर Toxic के एक्शन सीन किन हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर डिज़ाइन कर रहे हैं? Vicky Kaushal की Mahavatar पोस्टपोन क्यों हुई? Manoj Bajpayee स्टारर फिल्म Inspector Zende का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर के साथ ‘टॉक्सिक’ का शूट शुरू

यश स्टारर 'टॉक्सिक' में हॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. इसमें एक्शन डायरेक्टर JJ पेरी का नाम शामिल होने से उम्मीदें और बढ़ गई हैं. वो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और जॉन विक जैसी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक पेरी इन दिनों मुंबई में हैं. यश के साथ एक्शन सीन्स की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में कियारा आडवाणी और नयनतारा फीमेल लीड्स हैं. फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.

Advertisement

# भंसाली की वजह से टल गई विकी कौशल की 'महावतार'?

मैडॉक फिल्म्स विकी कौशल के साथ 'महावतार' फिल्म अनाउंस कर चुका है. ख़बरें थी कि दिसंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. और क्रिसमस 2026 पर ये रिलीज़ होगी. मगर पीपिंग मून की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब इसका प्रोडक्शन अप्रैल 2026 में शुरू होगा. लिहाज़ा दिसंबर 2026 में ये रिलीज़ नहीं हो सकेगी. वजह है संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर'. विकी कौशल फिलहाल भंसाली के साथ शूट कर रहे हैं. 'महावतार' में विकी भगवान परशुराम का पात्र कर रहे हैं. इस किरदार के लिए जैसा फिज़ीक और लुक चाहिेए, उसके लिए विकी इंटेंस ट्रेनिंग करेंगे. फिर शूटिंग, CGI, विजुअल इफेक्ट्स और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क होगा. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया कि 'महावतार' 2027 के इंडिपेंडेंस-डे वीक में रिलीज़ की जाएगी. मुमकिन है कि अब शाहरुख खान की 'किंग' क्रिसमस 2026 पर आएगी.

# बास्केटबॉल लेजेंड कोबे ब्रायंट पर फिल्म बनेगी

Advertisement

बास्केटबॉल सुपरस्टार कोबे ब्रायंट 'लॉस एंजेलिस लेकर्स' टीम का हिस्सा कैसे बने, इस पर फिल्म बनने जा रही है. टाइटल है 'विद द एट्थ पिक'. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है. वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो जल्द ही फिल्म के लीड एक्टर्स के नाम अनाउंस करेगा.

# 'जन नायगन' में लोकेश, एटली और नेल्सन?

थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' में तीन बड़े फिल्ममेकर कैमियो करेंगे. वलाई पेचू की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर लोकेश कनगराज, नेल्सन दिलीप कुमार और एटली फिल्म में छोटे-छोटे रोल करेंगे. ये तीनों पत्रकार के किरदार में नज़र आएंगे. विजय इन तीनों की फिल्मों में काम कर चुके हैं. एच. विनोद के डायरेक्शन में बन रही 'जन नायगन' 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी. 

# अक्षय और सैफ़ की फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की नई फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये जोड़ी 18 साल बाद स्क्रीन पर साथ नज़र आएगी. फिलहाल शूट कोच्चि में चल रहा है. फिल्म में काजोल और बॉबी देओल भी हैं. प्रियदर्शन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.  

# मनोज बाजपेयी की 'इंस्पेक्टर ज़ेंडे' का ट्रेलर आया

मनोज बाजपेयी स्टारर 'इंस्पेक्टर ज़ेंडे' का ट्रेलर आया है. ये डिटेक्टिव फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेयी पुलिस अफसर बने हैं. वो एक स्विमसूट किलर की तलाश करते नज़र आ रहे हैं. फिल्म चार्ल्स सोबराज पर बेस्ड है, मगर फिल्म में उसके कैरेक्टर को कार्ल भोजराज कर दिया गया है. ये रोल जिम सार्भ ने निभाया है. चिन्मय मंडलेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# पूरी हुई शाहिद-तृप्ति की फिल्म 'रोमियो' की शूटिंग

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'रोमियो' का आखिरी शूट शेड्यूल स्पेन में था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 20 अगस्त को शूट लास्ट शेड्यूल भी पूरा हो गया. एक गैंगस्टर की लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में हैं. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: यश की Toxic ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर का पूरा समीकरण हिला दिया

Advertisement