Yash Chopra ने Shah Rukh Khan, Sunny Deol और Juhi Chawla के साथ Darr नाम की फिल्म बनाई थी. उस फिल्म के सेट पर शाहरुख और सनी के बीच अनबन हो गई. दोनों ने तय किया कि इसके बाद कभी साथ में काम नहीं करेंगे. हालांकि बीच में दोनों किसी फिल्म इवेंट में साथ नज़र आ जाते, लेकिन साथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं किया. ‘गदर 2’ के सक्सेस इवेंट में शाहरुख और सनी मिले. एक-दूसरे को गले लगाया और इन वीडियोज़ ने इंटरनेट को तोड़कर रख दिया. दोनों के फैन्स को इशारा मिल गया कि अब आपसी रिश्ते सुधर चुके हैं. अब हाल ही में सनी ने शाहरुख के बेटे आर्यन के शो The Bads of Bollywood का ट्रेलर शेयर किया है. Bobby Deol भी इस शो का हिस्सा हैं. सनी ने ट्रेलर शेयर कर लिखा,
सनी देओल ने आर्यन खान के लिए जो लिखा, पढ़कर दिल गदगद हो उठेगा!
आर्यन के शो में बॉबी देओल एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.


डियर आर्यन, तुम्हारा शो बहुत कमाल का लग रहा है. बॉबी ने उसकी बहुत तारीफ की. तुम्हारे पिता को तुम पर बहुत गर्व होगा. तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएं, बेटा. चक दे फट्टे.
बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फिल्म इंडस्ट्री की कहानी दिखाएगा. लक्ष्य ने एक ऐसे लड़के का रोल किया है जो बाहर से आया है और इंडस्ट्री का स्टार बन जाता है. बॉबी देओल ने अजय तलवार नाम के सुपरस्टार का रोल किया. बॉबी ने ट्रेलर लॉन्च पर इस शो और आर्यन के बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा,
मुझे रेड चिलीज़ से एक कॉल आया. उन्होंने कहा-'आर्यन एक शो बना रहे हैं. क्या आप आकर मिलना चाहेंगे?' मैंने कहा-'मैं ये शो करूंगा. मुझे इसकी कहानी सुनने की भी जरूरत नहीं.' लेकिन आर्यन ने कहा कि वो खुद इसे नरेट करना चाहते हैं. तो मैं वहां गया और 7 घंटे तक बैठा रहा. मैंने वो स्क्रिप्ट सुनी मगर उससे ज्यादा मैं आर्यन को देख रहा था. जिस कन्विक्शन से वो मुझे कहानी सुना रहे थे, उसे देखकर मैं बहुत खुश था.
बॉबी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
ऐसा इसलिए क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों में वो टैलेंट हो. ये एक डर जैसा हमारे मन में रहता है क्योंकि हमारी खुद की भी एक यात्रा रही है. हम कहां से कहां पहुंचे हैं. लेकिन मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा बनने पर खुद को बहुत लकी महसूस कर रहा हूं. ये सबसे बेहतरीन शो में से एक है. सिर्फ इसलिए नहीं कि ये मेरा, आर्यन या शाहरुख का शो है. बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने इसे देखा है और ये जबरदस्त है.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा. लक्ष्य ललवानी और बॉबी देओल के अलावा सहर बाम्बा, राघव जुयाल और मोना सिंह भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
वीडियो: सनी देओल की जबरदस्त वापसी, एक्सेल एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देगे