The Lallantop

'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म की बेसिक कहानी बता दी, जिससे पब्लिक का शक बढ़ गया

Prashanth Neel ने ये भी साफ कर दिया कि जनता को Salaar से ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि वो KGF जैसी होगी. क्योंकि ये दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग हैं.

post-main-image
'सलार' के सेट पर प्रभास और प्रशांत नील.

Prashanth Neel की Salaar आ रही है. इस फिल्म से जो भी मटीरियल बाहर आया, उस आधार पर कहा गया कि ये फिल्म भी KFG वाले जोन की ही लग रही है. मगर प्रशांत ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है. उन्होंने पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि पब्लिक ने KFG में जो देखा, उन्हें 'सलार' से वो एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए. क्योंकि दोनों ही बिल्कुल अलग किस्म की फिल्में हैं. प्रशांत ने ये भी कंफर्म किया कि 'सलार' का ट्रेलर 1 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. तब पब्लिक को 'सलार' की दुनिया के बारे में बेहतर तरीके से पता चल पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि 'सलार' की कहानी पर 6 घंटे की फिल्म बन सकती है. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को दो हिस्सों में तोड़ दिया.

इसी इंटरव्यू में प्रशांत नील ने बताया कि 'सलार' की कहानी दो दोस्तों के बारे में है, जो आगे चलकर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. इस फिल्म का बुनियादी इमोशन दोस्ती है. प्रशांत नील की फिल्में लार्जर दैन लाइफ हीरो लोगों के बारे में होती हैं. जो कई मौकों पर असलियत से बेहद दूर चली जाती हैं. इसलिए पर प्रशांत का कहना है कि उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, सबमें फैंटसी का पुट रहा है. मगर उनकी फिल्मों की दुनिया को जो चीज़ आकर्षित करती है, वो है इमोशन. चाहे वो दोस्तों के बीच हो, या मां और बेटे के बीच. बकौल प्रशांत बिना इमोशन के फिल्में महज शो-रील जैसी लगती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फिल्मों में एक्शन सिर्फ इमोशन की वजह से आ पाता है. वो पहले फिल्म की कहानी और इमोशनल सीन्स लिखते हैं, बाद में एक्शन जुड़ता है. 'सलार' में भी ऐसा हुआ है.  

प्रशांत नील का मानना है कि 'सलार' पूरी तरह से स्टोरी ड्रिवन फिल्म है. पब्लिक को वही देखने के लिए आना चाहिए. उन्होंने कोशिश की है कि ये बात फिल्म के पहले सीन में ही स्थापित हो जाए. KGF एक फिल्म थी, मगर उसे दो हिस्सों में बांटा गया. मगर 'सलार' शुरू से दो पार्ट में बनने वाली फिल्म थी. प्रभास के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए प्रशांत ने कहा कि वो दिखते विशाल हैं, मगर भीतर से वो बड़े शांतचित्त टाइप के आदमी हैं. उनसे बेहतर मासूमियत कोई नहीं ला सकता. न ही उनसे बेहतर आक्रामकता किसी और में मिलती है. प्रशांत ने इसी चीज़ को देखते हुए उनके साथ काम करने का फैसला किया था.

प्रशांत ने 'सलार' के बारे में कहा कि ये फिल्म दो दोस्तों के बारे में है. 'सलार' पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि ये प्रशांत की पहली फिल्म 'उग्रम' की रीमेक है. क्योंकि वो भी कमोबेश इसी विषय पर बात करने वाली फिल्म थी. प्रशांत को ये कसक रह गई थी कि वो अपनी डेब्यू फिल्म को बड़े स्केल पर नहीं बना पाए. इसलिए वो 'सलार' को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. सच्चाई क्या है, ये तो 'सलार' देखने के बाद ही पता चलेगा.

'सलार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.