The Lallantop
Advertisement

कैलेंडर निकाल लो! 'सलार' का ट्रेलर इस दिन आने वाला है

प्रभास की फिल्म 'सलार' शाहरुख की 'डंकी' के साथ क्लैश करने वाली है. दोनों इंडिया में और विदेशों में एक ही दिन रिलीज़ होने जा रही हैं.

Advertisement
salaar trailer release date prabhas
'सलार' के मेकर्स ने फिल्म की ओवरसीज़ रिलीज़ डेट पीछे खिसका ली है.
pic
यमन
10 नवंबर 2023 (Published: 01:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म Salaar को लेकर बड़ा अपडेट आया है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 22 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतर रही है. अब बताया जा रहा है कि 01 दिसम्बर को मेकर्स बड़े लेवल का इवेंट रखने वाले हैं. उसी दौरान ‘सलार’ का ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक ‘सलार’ का ट्रेलर सिर्फ एक ही भाषा में रिलीज़ किया जाएगा. मुमकिन है कि पहले फिल्म का तेलुगु ट्रेलर आने वाला है. टीज़र के वक्त भी ऐसा ही किया गया था. 

हाल ही में ‘सलार’ को लेकर एक और अपडेट आया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले ही फिल्म के लिए एक स्पेशल डांस नंबर शूट किया गया है. ये गाना ‘गदर 2’ फेम सिमरत कौर पर फिल्माया गया है. बता दें कि सिमरत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु सिनेमा से ही की थी. इस खबर के बाहर आने के बाद प्रभास के फैन्स होम्बाले फिल्स्न और प्रशांत नील से खुश नहीं है. उनका कहना है कि ऐन वक्त पर फिल्म में गाना क्यों जोड़ा जा रहा है. क्या मेकर्स को अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा नहीं. इस नाराज़गी के पीछे एक और कहानी है. 

‘सलार’ की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद प्रशांत नील को लगा कि कुछ हिस्सों को फिर से शूट किए जाने की ज़रूरत है. बताया जा रहा है कि ये क्लाइमैक्स से जुड़ा पार्ट था. मेकर्स ने भारी-भरकम पैसा झोंककर रीशूट किया. VFX पर काम हुआ. लेकिन एडिट टेबल पर जाने के बाद प्रशांत नील को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है दया. ये सीन फिल्म के साथ मैच नहीं कर रहे हैं. इसलिए रीशूट किए गए सीन्स को डिब्बे में बंद रखना ही बेहतर समझा गया. ऐसी खबरों के बाहर आने के बाद फैन्स भी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. एक तो ‘बाहुबली’ के बाद से ही प्रभास की कोई फिल्म वैसा मुकाम हासिल नहीं कर सकी. ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्में पसंद नहीं की गई. ‘आदिपुरुष’ को 600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया. पहले दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया लेकिन उसके बाद गाड़ी पटरी से ऐसी उतरी कि फिर कभी चढ़ ही नहीं पाई. 

प्रभास के फैन्स को ‘सलार’ से उम्मीद बंधी थी कि सबका बदला तेरा प्रशांत नील लेगा. लेकिन रीशूट जैसी खबरों के बाद उनका भरोसा भी डगमगाने लगा है. इंटरनेट पर थ्योरीज़ चल रही हैं कि ‘सलार’ KGF वाले यूनिवर्स में ही घटेगी. माना जा रहा है कि यश भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. बाकी पूरी हवा 22 दिसम्बर को साफ होगी जब ये शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ सिनेमाघरों में उतरेगी.     
         

वीडियो: सलार टीज़र अनाउंस हुआ, लोग KGF चैप्टर 2 से बड़ा कनेक्शन निकाल लाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement