The Lallantop

'बेशरम रंग' 100 मिलियन पार, लोग बोले- बॉयकॉट काम आया

'बेशर्म रंग' को लेकर हुए विवादों और नेगेटिव कॉमेंट्स के बाद भी इस गाने को य-ट्यूब पर 109 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर खूब बवाल हुआ था.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों का डेली डोज़ एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

# गिप्पी की पंजाबी फिल्म 'मौजा ही मौजा' की रिलीज़ डेट आ गई

पंजाबी एक्टर और प्रड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'मौजा ही मौजा' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 08 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. समीप कंग के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लोन और करमजीत अनमोल भी दिखाई देंगे.

Advertisement

# 30 दिसंबर को इंडिया में रिलीज़ होगी 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट'?

पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के इंडिया में रिलीज़ होने की खबरें आ रही हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद खान और माहिरा खान की ये फिल्म 30 दिसंबर को इंडिया में रिलीज़ की जाएगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

# KGF 2 की सफलता के बाद कहां गायब हो गए थे यश

Advertisement

यश की फिल्म 'केजीएफ 2' इस साल की कुछ भयंकर कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही. मगर फिल्म की सक्सेस के बाद यश ना तो सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे ना ही ज़्यादा किसी प्रमोशनल इवेंट्स में नज़र आए. जब इसे लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं बाहर जाकर खुद के बारे में बात करने पर विश्वास नहीं करता. अगर आप राजा हैं तो बाहर जाकर ये नहीं कहेंगे की राजा हैं. अगर कोई सफल हो रहा है या ज़िंदगी में कुछ बहुत अच्छा हो रहा है तो उसे बाहर जाकर इसे दिखाने की ज़रूरत नहीं. लोगों को अपने आप पता चल जाएगा.''

# 'बेशर्म रंग' के व्यूज़ 109 मिलियन पार, लोगों ने ले लिए मज़े

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' फिल्म के पहले गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर खूब विवाद हुआ. दीपिका के कपड़ों को लेकर लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया. लेकिन इतने विवादों और नेगेटिव कॉमेंट्स के बाद भी इस गाने को य-ट्यूब पर 109 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग अब ये कह रहे हैं कि इतने सारे विवाद का फायदा मेकर्स को मिल गया है. एक यूज़र ने लिखा, ''पहले मैंने ये वीडियो नहीं देखा था लेकिन जब से बवाल मचा देखना पड़ा कि इसमें गलत क्या है. मेरी तरह अधिकतर लोग केवल यही देखने आए होंगे की इसमें गलत क्या है.'' एक ने लिखा, ''आप बहुत अच्छे से जानते हैं ये व्यूज़ कहां से आए हैं. गाना अच्छे होने की वजह से नहीं बल्कि इसके पीछे हुई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से.'' एक यूज़र ने लिखा, ''ऐसे तो 'आदिपुरुष' टीज़र के भी व्यू थे तो क्या टीज़र अच्छा था क्या?'' बहुत सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि 'पठान' का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' आने के बाद उन्हें 'बेशर्म रंग' ही अच्छा लग रहा है.

# रणवीर की फिल्म 'सर्कस' की सिर्फ 30 हज़ार टिकटें बिकीं?

रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' आज थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म की पहले दिन की कमाई बहुत कम होने की उम्मीद है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'सर्कस' के सिर्फ 30 हज़ार एडवांस टिकट्स बिके हैं.

# 24 दिसंबर को लॉन्च होगा थलपति विजय की 'वारिसु' का म्यूज़िक

थलपति विजय जल्द ही फिल्म 'वारिसु' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का म्यूज़िक 24 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'वारिसु' एक यंग मैन की कहानी है. जो अपने पिता के बिज़नेस को आगे बढ़ाता है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी.

# तेलुगु स्टार कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया. वो 87 साल के थे. लंबे वक्त से बीमार थे. कैकला करीब 750 फिल्म्स का हिस्सा थे. उनके निधन के बाद रवि तेजा, राम चरण और नानी जैसे स्टार्स ने शोक जताया.

वीडियो: 2022 में आई वर्ल्ड सिनेमा की बेस्ट फिल्में

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement