Akshaye Khanna स्टारर Akshardham: Operation Vajra Shakti 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसका प्रमोशन कई दिनों से चल रहा था. इस दौरान लोगों ने महसूस किया कि फिल्म का पोस्टर और प्रोमो काफी जाना-पहचाना लग रहा है. और जब जनता ने गौर किया तो मेकर्स की चोरी पकड़ी गई. पता चला कि ये फिल्म तो ओटीटी पर 2021 में ही रिलीज हो चुकी है. तब इसे State Of Siege: Temple Attack नाम दिया गया था. अब मेकर्स ने चुपके से फिल्म का नाम बदलकर इसे थिएटर्स में उतार दिया है. और माहौल ऐसा बनाया जैसे कि ये बिल्कुल नई फिल्म हो.
ज़ी 5 का बड़ा झोल, जो फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई, उसका नाम बदलकर दोबारा रिलीज़ कर दी
अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म का नाम है 'अक्षरधाम', जो कि अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले पर आधारित है.

ज़ी 5 पर 2020 में 'स्टेट ऑफ सीज़: 26/11' नाम की एक वेब सीरीज आई. मेकर्स ने उसे फ्रैंचाइज़ में तब्दील करने के मक़सद से 2021 में ‘स्टेट ऑफ सीज़: टेंपल अटैक’ नाम की फिल्म बनाई. उसे ज़ी 5 पर रिलीज़ कर दिया. इस फिल्म में अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले और NSG कमांडोज़ की बहादुरी को दिखाया गया. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने NSG कमांडो का रोल किया था.
मगर चार साल बाद मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’ कर दिया. साथ ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला लिया. ऐसा नहीं है कि हॉल में रिलीज होने वाली फिल्में ओटीटी पर पहले नहीं आईं. या ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों को थियेटर में दोबारा नहीं दिखाया गया. ऐसा पहले भी हो हो चुका है. मगर इस बार मामला ज़रा हटके है. मेकर्स ने न केवल इस फिल्म को नया नाम दिया, बल्कि इसे ऐसे ही पेश करते आए हैं जैसे ये कोई नई-नवेली फिल्म हो. हालांकि ऐसा करने के पीछे कोई ठोस कारण अब तक सामने नहीं आया है. मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन को भुनाने के मक़सद से ऐसा किया है. इस रीब्रांडिंग को लेकर जनता भी रिएक्ट कर रही है.
एक यूजर ने लिखा,
"ज़ी5 ने सोचा-'भारत-पाकिस्तान की राइवलरी अपने चरम पर है. इसलिए हम 2021 में रिलीज हुई अपनी एक ओटीटी फिल्म को नए टाइटल के साथ रिलीज कर लेते हैं. इससे फायदा हो जाएगा."

जहां तक फिल्म की बात है, 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' को केन घोष ने डायरेक्ट किया है. अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में अभिमन्यु सिंह, गौतम रोडे, विवेक दहिया और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. ओरिजिनल फिल्म को ओटीटी पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. उसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मगर नई पहचान के साथ आई ये फिल्म थियेटर में लोगों को पसंद आती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.
वीडियो: ‘स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक’ की कहानी क्या किसी असल घटना पर आधारित है?