कर्नाटक के कई अंडर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एक महिला की तस्वीर लगी हुई है. बड़ी-बड़ी आंखों वाली साड़ी पहने हुए एक महिला की सेल्फी फोटो टंगी हुई है. एक यूजर ने अपने X अकाउंट से इसे पोस्ट किया तो लोगों के अंदर कौतूहल पैदा हुआ. लोग गूगल सर्च करके महिला के बारे में जानकारी जुटाने में लग गए. लेकिन हाथ कुछ नहीं आया. इस तस्वीर की कहानी क्या है और लोग इतना इंटरेस्ट क्यों ले रहे हैं?
बेंगलुरु के कंस्ट्रक्शन साइट पर क्यों लगी है इस महिला की तस्वीर, इंटरनेट पर वायरल, गूगल भी नहीं जानता कौन हैं
बेंगलुरु की बिल्डिंगों और सब्जी मंडी पर लगी महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, मीम बन गई, लेकिन पहचान अब तक अज्ञात है.


यूनिटेकी (unitechy) नाम की X यूजर ने कर्नाटक में जगह-जगह इस महिला की तस्वीर देखी. उनके जिज्ञासु मन ने गूगल पर इनके बारे में सर्च किया. लेकिन गूगल बाबा भी यहां फेल हो गए. फिर उन्होंने 5 जनवरी को X पर पोस्ट कर लोगों से जानना चाहा. जिसके बाद लोगों ने कमेंट की झड़ी लगा दी. सही जवाब तो नहीं मिला लेकिन लोगों ने महिला को "नज़रबट्टू", "CCTV" और न जाने क्या-क्या बताया. पोस्ट इतना वायरल हुआ कि 3 मिलियन से ज़्यादा रीच आ गई.
पोस्ट के कमेंट में पता चला कि कई यूजर ने कर्नाटक के बिल्डिंगों पर इनकी तस्वीर लगी देखी है. उन्होंने कमेंट में कई तस्वीरें साझा कीं. इशिका नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि "पिछले हफ्ते ही इन्हें मैंने देखा था". कुछ यूजर बड़ी आंखों के चलते गुस्से वाली महिला बता रहे हैं. वहीं नंदिता नाम की यूजर ने लिखा,
"ये कंस्ट्रक्शन साइट की नज़र बट्टू हैं."

एक दोरन नाम के यूजर ने मज़े लेते हुए लिखा,
"ये CCTV की तरह लगती हैं, जो पड़ोसी अपने घर में चोरी से बचने के लिए लगाते हैं."

किसी ने इन्हें “नज़र से बचाओ कवच” बताया तो किसी ने इनके बारे में जानने के लिए AI की मदद ली. लेकिन AI ने भी कोई जानकारी नहीं दी. ये तस्वीर मीम बनकर पूरे सोशल मीडिया पर छायी हुई है. लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महिला का नाम निहारिका राव है और वो कर्नाटक की यूट्यूबर हैं.
सब्ज़ी मार्केट में भी तस्वीर वायरलमई, 2024 में भी एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें सब्ज़ी मंडी के बाहर इन्हीं महिला की तस्वीर लगी हुई थी. बेंगलुरु की वायरल तस्वीर ने तब भी लोगों का ध्यान खींचा था. तस्वीर में सब्ज़ी मंडी है जिसमें टमाटर के ठेले हैं और पेड़ पर महिला की तस्वीर. महिला के एक्सप्रेशन के चलते लोगों ने खूब कमेंट किया. कई यूजर ने इसे फोटोशॉप भी बताया. तभी से महिला की तस्वीर मीम में इस्तेमाल होने लगी. लेकिन महिला के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
वीडियो: बेंगलुरु कॉन्सर्ट में सिंगर एकॉन की खींची पैंट, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?











.webp?width=275)









